जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए एक यात्री से 581 ग्राम सोना पकड़ा है। यह सोना इलेक्ट्रिक मीट ग्राइंडर के अंदर सोना छुपा कर लाया था।
जिसकी बाजार कीमत 28 लाख 58 हजार रुपये आंकी गई है। कस्टम विभाग की टीम ने तस्करी करने वाले यात्री सहित उसे रिसीव करने वाले दो लोगों को भी हिरासत में लिया गया है।
कस्टम विभाग की टीम आरोपितों से पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है कि यात्री तस्करी का सोना कहां से लाया था और कहां पहुंचाने वाला था। फिलहाल कस्टम विभाग की टीम पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
कस्टम कमिश्नर राहुल नांगरे ने बताया कि जयपुर एयरपोर्ट पर शुक्रवार सुबह शाहजहां से एयर अरबिया की फ्लाइट जी9-435 से एक यात्री पहुंचा था। एक्स रे मशीन से यात्री के लगेज बैग की जांच करने पर इलेक्ट्रिक मीट ग्राइंडर मशीन के अंदर सोना छुपा होने की आशंका हुई।
पूछताछ करने पर यात्री संतोष पूर्वक जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद कस्टम विभाग की टीम ने इलेक्ट्रिक मीट ग्राइंडर को खोलकर गहनता से जांच पड़ताल की तो उसमें सोने के 6 बिस्कुट बरामद हुए,जिसका वजन 581 ग्राम निकला। इस सोने को काले प्लास्टिक बॉक्स में पैक किया गया था।
ब्लैक कार्बन प्लास्टिक शीट की परतों में सोने को लपेटा गया था। सोना तस्करी के मामले में कस्टम विभाग की टीम ने यात्री सहित उसे करने वाले दो आरोपितों को हिरासत में लिया है।
जिसकी कीमत 28.58 लाख रुपए बताई जा रही है। कस्टम विभाग ने सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के प्रावधानों के तहत सोने को जब्त कर जांच की जा रही है।
डिप्टी कमिश्नर बीबी अटल ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि पकड़े गए युवक को 15 हजार कैश और एयर टिकट का लालच देकर सोने की तस्करी करवाई गई थी और जयपुर एयरपोर्ट के बाहर उनका जानकार व्यक्ति यह सामान ले लेगा।