IPL 2020: दिल्ली में IPL नहीं! , ‘coronavirus’ का खतरा
नई दिल्ली, कोरोना वायरस को वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने महामारी घोषित कर दी है। इसके खतरे को देखते हुए तमाम जगह पर कोरोना से बचने के हरसंभव उपाय किए जा रहे हैं। कोरोना के खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार ने राजधानी में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबलों के आयोजन पर रोक लगा दी है।
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को इस बात की घोषणा की है कि दिल्ली में किसी भी तरह के खेल की गतिविधी नहीं होगी। उन्होंने कहा, हमने दिल्ली में किसी भी तरह के खेलों के आयोजन पर रोक लगाने का फैसला किया है जिसमें ज्यादा संख्या में लोग जमा होते हैं, जैसे कि आईपीएल।
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की घोषणा
कोरोना के चलते दिल्ली में आईपीएल अब नहीं होगा। जब तक कोरोना है खेल से संबंधित अन्य भी कोई गतिविधि नहीं होगी। दिल्ली सरकार ने बड़ी कॉन्फ्रेंस, अन्य बड़े आयोजन व खेल की गतिविधि पर आज रोक लगा दी है। हालांकि पूछे जाने पर कि अगर स्टेडियम में आईपीएल के केवल खिलाड़ी रहते हैं और तो क्या अनुमति दी जा सकती है?
इस पर सिसोदिया ने कहा कि हमने पब्लिक गैदरिंग रोकी है यदि आइपीएल के आयोजक कोई नए फॉर्मेट में आते हैं तो उस बारे में विचार किया जाएगा। हम किसी को प्रैक्टिस करने से नहीं रोक रहे हैं। बता दें कि दिल्ली में आइपीएल का पहला मैच 30 मार्च को है। दिल्ली में कुल सात मैच होंगे।
खाली स्टेडियम में हो सकता है IPL 2020
कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इस बात पर विचार कर रही है कि इस एडिशन को खाली स्टेडियम में कराया जाए। वैसे भी भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज के आखिरी दो मैचों को बीसीसीआई ने खाली स्टेडियम में कराने का फैसला लिया है।