Home » देश » उद्धव को थप्पड़’ पर भारी बवाल, BJP दफ्तर में पथराव, हालात बेकाबू

उद्धव को थप्पड़’ पर भारी बवाल, BJP दफ्तर में पथराव, हालात बेकाबू

By: Ranjana Pandey

On: Tuesday, August 24, 2021 1:50 PM

Google News
Follow Us

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता नारायण राणे के एक बयान पर महाराष्ट्र में बवाल हो गया. नासिक में भाजपा कार्यालय में पथराव हुआ है, जिसका आरोप शिवसेना के कार्यकर्ताओं पर लगा है. नासिक के अलावा मुंबई, अमरावती, रत्नागिरी जैसे कई शहरों में नारायण राणे के खिलाफ शिवसेना ने मोर्चा खोल दिया है. वह नारायण राणे की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.


दरअसल, नारायण राणे ने हाल ही में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लेकर एक बयान दिया था. इस बयान में उन्होंने ठाकरे की आलोचना करने के साथ ही उन्हें ‘थप्पड़’ तक मारने की बात कह डाली थी. राणे के इस बयान के बाद उन पर एफआईआर दर्ज की गई है. जिसके बाद आज नासिक पुलिस राणे की गिरफ्तारी के लिए रत्नागिरी जा रही है.


केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान रायगढ़ में ये बयान दिया था, जिस पर विवाद हो रहा है. राणे ने कहा था कि सीएम उद्धव ठाकरे ये भूल गए थे कि देश कब आजाद हुआ था और साल भूलने के बाद उन्होंने अपने सहयोगी से पूछा था.


नारायण राणे ने कहा था, ‘ये शर्मनाक है कि मुख्यमंत्री को ये नहीं पता कि हमें आजाद हुए कितने साल हो गए. अपने भाषण के दौरान उन्होंने पीछे मुड़कर अपने सहयोगी से पूछा था. अगर मैं वहा होता तो उन्हें जोरदार थप्पड़ मारता.’


इस बयान के लिए राणे के खिलाफ चार अलग-अलग थानों में एफआईआर दर्ज की गई है. जिसके बाद आज नासिक पुलिस उनकी गिरफ्तारी करने की तैयारी कर रही है.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment