नईदिल्ली : Harega Corona Song Viral :- भारत में कोरोना महामारी (Coronavirus) की दूसरी लहर (Second Wave) ने देश भर में हर किसी को परेशान कर रखा है. हालाँकि अभी पिछले साल के मुकाबले इस साल कोरोना ने भारत में ज्यादा अपने पैर फैलाते नजर आ रहा है. लगभग हर दिन ही कोरोना वायरस के मामले लाखों की संख्या में सामने आ रहे हैं. जिसमे कोरोना वायरस की वजह से मौत का तांडव भी जारी ही है
हालाँकि इन सबके बीच सबसे अच्छी बात यह है कि अब देश में लगत ही कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने वालों की संख्या भी लगातार ही बढ़ रही है. हालाँकि यह बात भी सही है किइस कोरोना काल में हर कोई हताश और निराश है. सब अपनी और अपनों की चिंता कर रहे हैं, डरे सहमे हुए हैं कि कहीं उन्हें ना कोरोना अपनी चपेट में ले ले.
समाचार और सोशल मीडिया में वायरल हो रही देश के अस्पतालों में ऑक्सीजन (Oxygen) की कमी भी लोगो को अत्यधिक परेशान कर रही है. खैर अब इन सबके बीच देश में कोरोना के तांडव के बीच 4 बुजुर्ग गायकों ने अनोखे तरीके से लोगों को हताशा से उबारने की ठानली है. 04 बुजुर्गों द्वारा गाय हुए गाने से लोगों के अंदर सकारात्मकता भरने की कोशिश कर रहे हैं जिससे लोग कोरोना से डर कर नहीं, डट कर लड़ाई लड़ सकें.
Harega Corona Viral Song: वायरल हो रहा है ‘हारेगा कोरोना’
इन 4 बुजुर्गों का नाम है शर्मा बंधु (Sharma Bandhu). ये 4 भाई अपनी गायकी के पहले से ही बहुत मशहूर हैं. हालाँकि इस कोरोना काल में इन्होंने गायकी से ही लोगों के अंदर पॉजिटिविटी (Positivity) भरने निश्चय क्र लिया है और कोरोना हारेगा (Sharma Bandhu Viral Song) से लोगों को हिम्मत दे रहे हैं. इन शर्मा बंधुओं का कोरोना गीत (Corona Song) ‘हारेगा कोरोना’ (Harega Corona) इन दोनों सोशल मीडिया अत्यधिक तीजी से वायरल हो रहा है और चारो और अभी सिर्फ इनकी ही चर्चा हो रही है
इस गाने में ये चारों बुजुर्ग भाई लोगों को ये विश्वास दिला रहे हैं कि हम कोरोना वायरस को जरूर हराएंगे. गाने को बोल ही नहीं, इन शर्मा बंधुओं की आवाज भी इतनी मधुर है कि ये लोगों को इनकी आवाज भी सुकून दे रही है. शर्मा बंधुओं का गाना ‘Harega Corona’ यूट्यूब पर भी छाया हुआ है.
हालाँकि यह गाना साल 2020 में लॉकडाउन के दौरान का है मगर अभी हाल फिलहाल कोरोना की लहर पहले से ज्यादा विकराल रूप ले चुकी है, ऐसे में गाना अभी भी लोगों का मनोबल बढ़ा रहा है और ट्रेंड कर रहा है
इन 04 बुगुर्गों का (शर्मा बंधु) एक म्यूजिकल ग्रुप है जो चार भाइयों ने मिलकर तैयार किया है. ये चारों भाई भारतीय शास्त्रीय संगीत के अच्छे जानकार हैं और भक्ति और आध्यात्मिक गीतों के अच्छे गायक भी हैं. ये चारों हमेशा साथ में ही गाने गाते हैं जो बेहद फेमस हो चुके है.
शर्मा बंधु म्यूजिकल ग्रुप (Sharma Bandhu Musicial Group) के सदस्यों के नाम हैं- पंडित गोपाल शर्मा (Gopal Sharma), पंडित कौशलेंद्र शर्मा (Koushlendra Sharma), पंडित राघवेंद्र शर्मा (Raghvendra Sharma) और पंडित सुखदेव शर्मा (Sukhdev Sharma). इनका जन्म उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में पंडित ज्योति प्रसाद (Jyoti Prasad) और पंडित मुंशी राम (Munshi Ram) के संगीत घराने में हुआ था.
1974 में रिलीज हुई शबाना आजमी (Shabana Azmi) की फिल्म ‘परिणय’ में शर्मा बंधुओं ने “सुरज की गर्मी से जलते हुए तन को” (Sooraj Ki Garmi Se Jalte Huye Tan Ko) गाना गाया था जो इनके सबसे लोकप्रिय गीतों में से एक है.