राजस्थान के सीकर जिले में 25 साल के नौजवान ने सुसाइड कर लिया. सांवलोदा लाडखानी गांव का जवाहर कुछ महीनों बाद अपने घर लौटा था. वो गुजरात में काम कर रहा था. लेकिन घर पहुंचने से पहले ही उसने जान दे दी. सुसाइड करने से पहले जवाहर ने फेसबुक लाइव भी किया था. लाइव में कहा था कि मैं जान देने जा रहा हूं. और वजह बताई थी- प्यार में मिला धोखा.
जानकारी के मुताबिक, गांव के बाहर बने तालाब के पास जवाहर ने उस्तरे से अपना गला काट लिया.
प्यार में धोखा
जवाहर ने वीडियो में प्यार में अपने साथ हुए धोखे का जिक्र किया. जवाहर ने कहा कि टाइम पास और पैसों के लिए प्यार करने वाली लड़कियों से दूर रहना चाहिए. वीडियो में जवाहर कह रहा था-
जवाहर ने वीडियो में प्यार में अपने साथ हुए धोखे का जिक्र किया. जवाहर ने कहा कि टाइम पास और पैसों के लिए प्यार करने वाली लड़कियों से दूर रहना चाहिए. वीडियो में जवाहर कह रहा था-
‘मैंने लड़की की पिक फेसबुक पर डाली है. पिछले 14 महीनों में मुझसे सात लाख रुपए ले चुकी है. उसके पिता के अकाउंट में भी पैसा डाला है. मेरा एटीएम भी उसी के पास है. उसने मेरे साथ बहुत बड़ा गेम खेला है. धोखा दिया. और एक लड़की की वजह से सुसाइड करने जा रहा हूं. मेरे साथ टाइम पास किया है.’
इसके बाद हताश जवाहर ने कहा
‘मैं उन लड़कियों को कहना चाहता हूं जो टाइम पास करती हैं, पैसे के लिए मोहब्बत करती हैं, न किया करो. किसी की ज़िंदगी मत ख़राब किया करो. मेरी ज़िंदगी कितनी ख़राब कर दी है, ना पूछो. मेरे साथ बहुत बुरा किया. इसलिए मैं सुसाइड कर रहा हूं.’
ये कहने के बाद जवाहर फेसबुक लाइव में उस्तरा दिखाता है.
2 महीने बाद शादी थी
जवाहर तीन बाद सऊदी अरब में काम करने जा चुका है. इस बार वापस लौटा था तो गुजरात में किसी सेठ के यहां काम करने लगा था. 6 महीने बाद फिर सऊदी जाने की तैयारी थी.
घरवालों ने शादी की तय कर दी थी. 2 महीने बाद उसकी शादी होनी थी. लेकिन वो किसी और लड़की को पसंद करता था. उससे सगाई करना चाहता था. इसीलिए लड़की के पिता के खाते में पैसे डलवाए थे. जब 8 अगस्त को सुबह करीब 11 बजे ही गांव में लौटा तो उसने फेसबुक लाइव करके अपनी बात बताई. लाइव में ही कह दिया कि वो खुदकुशी कर रहा है.
‘तालाब पर हूं, आकर उठा लेना’
8 अगस्त को जवाहर गांव लौटकर जवाहर ने घरवालों को फोन किया. क़रीब 11 बजे उसने मां को कहा कि वो गांव आ गया है. फिलहाल तालाब के पास है. उसे यहां से उठाकर घर ले जाएं. घरवाले ये सुनकर कुछ समझ नहीं पाए. फौरन तालाब पर पहुंचे. लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही जवाहर सुसाइड कर चुका था. जवाहर बेहोश पड़ा था. उसका गला कटा हुआ था. परिजन अस्पताल ले गए, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.
जवाहर सिंह के पिता मान सिंह ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है. जवाहर के फेसबुक लाइव को आधार बनाया है. लड़की की वजह से सुसाइड करने की शिकायत दर्ज कराई है. सीकर का सदर थाना मामले की जांच कर रहा है.