रातोंरात फेमस हुआ ‘बाबा का ढाबा’ के मालिक को मिली जान से मारने की धमकी, गौरव वासन पर शक

By Khabar Satta

Published on:

सोशल मीडिया में रातों-रात वीडियो वायरल होने पर मशहूर हुए ‘बाबा का ढाबा’ एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। ‘बाबा का ढाबा’ वाले बाबा कांता प्रसाद ने रोते हुए आरोप लगाया कि कुछ लोग उनका ढाबा चलने के बाद उनसे जलने लगे हैं। बाबा कांता प्रसाद ने आरोप लगाया कि कुछ लोग उनके ढाबे को जलाने की कोशिश में हैं और उनको भी जान से मारने की धमकी भी मिली। हालांकि बाबा ने कहा कि उनका किसी से कोई झगड़ा या रंजिश नहीं लेकिन पिछले कुछ दिनों से उनको धमकी भरे फोन आ रहे हैं। फोन पर कुछ लोग उनके ढाबे को जलाने की धमकी साथ उनको जान से मारने की बात रह रहे हैं। लगातार मिल रही जान से मारने की धमकियों से परेशान बाबा ने मालवीय नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है।

बाबा के वकील ने लगाए यूट्यूबर गौरव वासन पर आरोप
बाबा को मिल रही धमकियों पर वकील प्रेम जोशी उनकी मदद के लिए सामने आए हैं। वकील प्रेम जोशी ने बाबा की तरफ से थाने में शिकायत दी है। वकील प्रेम जोशी कहना है कि बाबा को शक है कि इसके पीछे यूट्यूबर गौरव वासन का हाथ हो सकता है। हालांकि वकील ने कहा कि इस बात का कोई भी सबूत बाबा के पास नहीं है। जान से मारने की धमकी को लेकर बाबा ने पुलिस में शिकायत 11 दिसंबर को दे दी थी, जिस पर पुलिस ने अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की है लेकिन जांच शुरू कर दी है।

गौरव वासन ने आरोपों को बताया झूठा
यूट्यूबर गौरव वासन ने ही बाबा का ढाबा का वीडियो बनाकर उसे वायरल किाया था। गौरव वासन के वीडियो के कारण ही बाबा स्टार बने और उनका ढाबा चल पड़ा। बाबा द्वारा लगाए गए आरोपों पर गौरव वासन ने कहा कि यह सब झूठ है। कोई बाबा को गुमराह कर रहा है और मुझपर खुन्नस निकाली जा रही है। गौरव ने कहा कि पुलिस खुद ही सच का पता लगा लेगी। बता दें कि गौरव के वीडियो की वजह से ही बड़ी संख्या में लोग बाबा के ढाबा पर पहुंचे थे। कई बड़ी हस्तियों ने भी इस वीडियो को शेयर कर लोगों से अपील की थी कि बाबा के ढाबा पर जाएं और वहां से खाना खाए। 2-3 दिनों के अंदर ही बाबा के अकाउंट में लाखों रुपए जमा हो गए थे। तब भी बाबा ने गौरव पर पैसे हड़पे का आरोप लगाया था जिस पर गौरव ने सफाई के तैर पर वो उकाउंट नंबर शेयर किया था जिसमें पैसे जा रहे हैं और वो अकाउंट बाबा कांता प्रसाद का ही था।

Khabar Satta

खबर सत्ता डेस्क, कार्यालय संवाददाता

Leave a Comment