जयपुर । बॉलीवुड अभिनेता देवांश मिश्रा फिल्म इंडस्ट्री में धमाल मचाने अब फिर आ रहा है। जयपुर का यह उभरता चाइल्ड एक्टर जल्द ही डांस बेस्ड वेब सीरीज के लीड रोल में नजर आएगा। उनके साथ इसी शहर के बाल कलाकार दिव्यांन व घनिष्ठा भी अपना डेब्यु कर रहे हैं। इस वेब सीरीज के छह एपिसोड राजस्थान की विभिन्न लोकेशन पर शूट होंगे।
देवांश टेलीफिल्म्स के बैनर तले आ रही इस वेब सीरीज में एक्टर विकास सक्सेना का भी अहम किरदार रहेगा। साथ ही दो विदेशी बाल कलाकार भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। यह वेब सीरीज नेट फ्लैक्स, अमेजॉन, मैक्स प्लेयर पर रिलीज करने की संभावना है।
देवांश टेलीफिल्मस के प्रॉडयुसर भरत कुमार ने बताया कि देवांश मिश्रा की शॉर्ट मूवी ‘चिकन बिरयानी-2’ भी हाल ही में मैक्स प्लेयर पर रिलीज हुई है। फिल्म में एक्टर गेवी चहल, चाइल्ड आर्टिस्ट देवांश मिश्रा व अन्य कलाकार हैं।
‘चिकन बिरयानी-2’ में भारत व पाकिस्तान के बीच कश्मीर को लेकर अपने-अपने हक को लेकर इंसानियत का संदेश दिया है। फिल्म में एक लापता बच्चे ‘कश्मीर का किरदार निभाया है। इसी किरदार के इर्द-गिर्द पूरी फिल्म की कहानी है। सस्पेंश व क्लाईमैक्स से भरपूर इस फिल्म के जरिए कश्मीर के मुद्दे को बखूबी दिखाया गया है।
इसके अलावा देवांश मिश्रा टी-सीरीज पर रिलीज हुए सफर. मेरे इश्क का. में भी बाल कलाकार के रूप में एक्टिंग कर चुके हैं। देवांश जल्द ही कई फिल्मों व टीवी सीरियलों में नजर आएगा।
उल्लेखनीय है कि देवांश टेलीफिल्मस का डांस बेस्ट वेब सीरीज चौथा प्रोजेक्ट है। इससे पहले डीडी किसान चैनल पर किसके रोके रुका है सवेरा. सीरियल प्रसारित हो चुका है। देवांश टेलीफिल्म्स ने इस सीरियल के 130 एपिसोड बनाए हैं। वहीं, देवांश टेलीफिल्मस इसी साल दो फिल्मों की भी शूटिंग करने जा रहा है।