Home » देश » CTET Result 2021: CBSE ने जारी किया CTET का रिजल्ट, जाने कैसे और कहाँ से करें डाउनलोड

CTET Result 2021: CBSE ने जारी किया CTET का रिजल्ट, जाने कैसे और कहाँ से करें डाउनलोड

By: SHUBHAM SHARMA

On: Friday, February 26, 2021 5:13 PM

ctet result 2021
Google News
Follow Us

नई दिल्ली:  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शुक्रवार को अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर CTET Result 2021 जारी कर दिया हैं. वहीँ कुछ दिन पहले CBSE द्वारा CTET परीक्षा की आंसर की जारी की गयी थी, जिसको लेकर कई अभ्यर्थियों ने अपनी आपत्ति दर्ज कराई थी. 

CTET Result 2021- कौन अभ्यर्थी होंगे उत्तीर्ण

CTET परीक्षा पास करने के लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा में Passing Marks लाने होते हैं. वहीँ आपको यह भी जान लेना चाहिए कि अलग-अलग वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए कट ऑफ अलग-अलग रहता है. अनारक्षित (UR) वर्ग के अभ्यर्थियों को पास होने के लिए परीक्षा में 60 प्रतिशत अंक हासिल करने होते हैं, अर्थात उन्हें 150 अंकों में से कम से कम 90 अंक लाने होंगे. 

अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को परीक्षा में पास होने के लिए न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे, अर्थात उन्हें 150 में से कम से कम 82 अंक लाने होंगे.

CTET Result 2021 – जानिए कैसे चेक करें परिणाम

CTET परीक्षा का परिणाम देखने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले अभ्यर्थी CTET की आधिकारिक वेबसाइट  ctet.nic.in पर विजिट करें.
इसके बाद होमपेज पर जाकर रिजल्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें.
इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा. 
यहां आपको अपनी लॉग इन डिटेल्स भरनी होंगी. 
इसके बाद आपका CTET परीक्षा का रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुलकर सामने आ जाएगा. 
अभ्यर्थी इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. 

CTET Result 2021- साल में दो बार आयोजित होती है परीक्षा

CBSE साल में दो बार CTET की परीक्षा का आयोजन करता है. एक साल में पहली बार जुलाई में तथा दूसरी बार दिसंबर में इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है. 

इस बार कुल 6,54,299 अभ्यर्थियों ने CTET परीक्षा में भाग लिया था. इनमें से 4,14,798 अभ्यर्थियों ने परीक्षा के प्रथम प्रश्नपत्र में सफलता हासिल की, जबकि 2,39,501 अभ्यर्थियों ने द्वितीय प्रश्नपत्र में सफलता हासिल की है. 

इस परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को केंद्रीय विद्यालयों, नवोदय विद्यालयों और सेना स्कूलों में शिक्षक के पद पर नियुक्त किया जाता है. 

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment