नई दिल्ली : कोरोना वायरस से अमेरिका में मरने वालों की संख्या चीन से भी ज्यादा हो गयी है। यहां पर करीब 3415 लोगों की मौत हुई है। जबकि संक्रमण के भी सबसे ज्यादा मामले सुपर पावर कंट्री अमेरिका में ही मिले है।
दिन ब दिन कोरोना महामारी अपने पैर पसार रहा है। मंगलवार को US में मरने वालों आंकड़ा 3415 हुई है , जबकि चीन में मरने वालों की संख्या 3,309 है।
अमेरिका में सबसे ज्यादा लोग इस बीमारी से संक्रमित है। 175067 अब तक संक्रमित हुए है। आपको जानकारी के लिए दिसंबर महीने में चीन के हुबेई प्रांत से यह बीमारी फैलनी शुरू हुई थी, जो दुनिया के लगभग 190 देशों के फैल चुकी है।
कोरोना से अब तक सबसे ज्यादा मौतें इटली में हुई हैं। यहां मरने वालों की संख्या 12 हजार के पार पहुंच चुकी है। मंगलवार को 24 घंटे में इटली में 837 लोगों की मौत हुई, जबकि यहां संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 105792 है।
आपको बता दें कि अमेरिका में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सामाजिक दूरी बनाने के लिए दिए गए सभी दिशा निर्देश को 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ दिया है।