Covishield लेने के बाद नहीं बनी एंटीबॉडी! अदार पूनावाला के खिलाफ कोर्ट में अर्जी

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

Adar-Poonawalla,-CEO,-Serum

लखनऊ: उत्तरप्रदेश के लखनऊ में कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड (Covishield) लगवाने के बावजूद व्यक्ति के शरीर में एंटीबॉडी (AntiBody) ना बनने के मामला सामने आया है और इस मामले में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला (Adar Poonawala) के खिलाफ कोर्ट में मुकदमे की अर्जी दाखिल की गई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, वकील प्रताप चंद्र ने 8 अप्रैल को गोविंद हॉस्पिटल में कोविशील्ड वैक्सीन (Covishield Vaccine) का पहला डोज लगवाया था. जिसके बाद उन्होंने दूसरा डोज 28 को लगना था परन्तु वैक्सीन लेने के बाद उनका स्वास्थ्य ठीक नही था, इसलिए उन्होंने उन्होंने 25 मई को एंटीबॉडी टेस्ट करवाया.

टेस्ट रिपोर्ट प्राप्त होने पर पता चला की उनके शरीर में एंटीबॉडी डेवलप नहीं हुई इसके साथ ही सामान्य प्लेटलेट्स भी आधे से कम हो गई जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ता है. इसी बात को लेकर प्रताप चंद्र ने कोविशील्ड (Covishield) निर्माता सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला (Adar Poonawala) के खिलाफ कोर्ट में मुकदमे की अर्जी दाखिल कर दी.

वकील प्रताप चंद्र ने FIR करने के लिए अदार पूनावाला (Adar Poonawala) सहित 7 लोगों के नाम कोर्ट में दी गई अर्जी में केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण, आईसीएमआर के महानिदेशक, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश के निदेशक, गोविंद हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर लख़नऊ के निदेशक को भी विपक्षी पक्षकार बनाया है.

वकील प्रताप चन्द्र ने कोर्ट से इन सभी के खिलाफ धोखाधड़ी व हत्या के मामले में मुकदमा दर्ज करने का आदेश देने की मांग की है. है. फिलहाल कोर्ट ने थाने से रिपार्ट तलब की है, जिसकी अगली सुनवाई 2 जुलाई को होना है

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment