नई दिल्ली: कोरोना वायरस को लेकर दुनिया भर में मचे कोहराम के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को देशवासियों को संबोधित करेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि पीएम मोदी कोरोना वायरस से जुड़े मुद्दे पर बात करेंगे. बता दें कि आज शाम को ही पीएम मोदी ने एक मीटिंग ली थी जिसमें उन्होंने कोरोना वायरस को रोकने के लिए चर्चा की.
पीएम ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए क्या क्या काम किए जा रहे हैं इसका ब्योरा भी अधिकारियों से लिया था. कोरोना वायरस को लेकर भारत सरकार की तैयारियों की पूरी दुनिया ने तारीफ की है. अब पीएम मोदी कल राष्ट्र को बताएंगे कि सरकार की तरफ से इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए क्या क्या कदम उठाए जा रहे हैं.
पीएमओ इंडिया ने ट्वीट कर बताया है. ‘पीएम श्री @narendramodi 19 मार्च 2020 को रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे, इस दौरान वह COVID-19 से संबंधित मुद्दों और इससे निपटने के प्रयासों के बारे में बात करेंगे.’
आपको बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के अब तक 151 केस सामने आ चुके हैं.
कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं. बुधवार शाम तक महाराष्ट्र में करोना वायरस संक्रमण के 43 मामले सामने आए हैं. जिनमें से 40 लोग भारतीय नागरिक हैं और तीन विदेशी नागरिक हैं.