देश में कोरोना के बढ़ रहे मामले, 24 घंटे में 17407 नए केस, अबतक 1.66 करोड़ को लगा टीका

By Khabar Satta

Published on:

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई का दूसरा चरण चल रहा है। इसके तहत देशभर में अबतक 1.66 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। बावजूद इसके एक बार फिर कोरोना के नए मामलों मं उछाल देखने को मिल रही है। बीत 24 घंटों में देश में कोरोना के 17 हजार से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि 89 और लोगों की मौत हुई है। इसमें से ज्यादातर मामले महाराष्ट्र , पंजाब, गुजरात, मध्य प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और कर्नाटक से सामने आ रहे हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 17,407 नए मामले आनए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,11,39,516 हो गई है। इसके साथ ही 89 नई मौतें भी दर्ज की गई हैं और कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 1,57,435 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 1,73,413 और ठीक हो चुके मरीजों की कुल संख्या 1,08,26,075 हो गई है।

आईसीएमआर के अनुसार, देश में 3 मार्च तक 21 करोड़ 91 लाख 78 हजार 908 नमूनों की कोरोना जांच की जा चुकी है। इनमें से 7,75,631 नमूनों की जांच बुधवार को की गई थी। बतादें कि पिछले साल 16 सितंबर को संक्रमण के कुल मामले 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे।

Khabar Satta

खबर सत्ता डेस्क, कार्यालय संवाददाता

Leave a Comment