नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। अब तक कोरोना से तीसरी मौत हो चुकी है। इस बीच खबर है कि भजन सम्राट अनूप जलोटा को भी मुंबई के एक होटल में आइसोलेशन में रखा गया है।
बता दें कि इस महामारी के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए सरकार की ओर से विदेश से आ रहे संदिग्ध यात्रियों को आइसोलेशन में रखा जा रहा है। अब इसमें भजन गायक अनूप जलोटा का नाम भी जुड़ गया है। अनूप जलोटा लंदन से भारत आए थे, जिसके बाद उन्होंने मेडिकल केयर की निगरानी में रखा गया है।
इस जानकारी खुद अनूप जलोटा ने सोशल मीडिया से दी है। उन्होंने ट्विटर पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है- ‘मैं 60 साल से ज्यादा उम्र के पैसेंजर को बीएमसी की ओर से दिए जाने वाले मेडिकल केयर से डरा हुआ हूं। मुझे होटल मिराज लाया गया है, क्योंकि मैं लंदन से मुंबई आया था और डॉक्टर्स की टीम ने मुझे यहां भेज दिया हैं।