कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोविड19 की वजह से अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 3176 लोगों की मौत हुई है, इसके साथ ही यहां पर मरने वालों की संख्या 50000 के करीब पहुंच गई है.
कोरोना वायरस के संक्रमण की तीव्रता अब दुनिया के कई अन्य देशों में भी बढ़ी है. ब्राजील में पिछले 24 घंटे में कोविड19 से 407 लोगों की मौत हुई है. यह आंकड़ा ब्राजील में कोविड से मौत का अब तक का एक दिन में सर्वाधिक है. इसके साथ ही ब्राजील में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3313 हो गई है.
इसके साथ ही फ्रांस में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 516 लोगों की मौत हो गई है. देश में मरने वाले लोगों की कुल संख्या 21,856 तक पहुंच गई है.
कोविड19 के विश्वव्यापी संकट से निबटने के लिए चीन ने विश्व स्वास्थ्य संगठन को करीब 228 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि देने की घोषणा की है. गुरुवार को चीन द्वारा की गई विश्व स्वास्थ्य संगठन को इस मदद की घोषणा की गयी.
इसके बाद चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कोविड19 संकट से निपटने के लिए वैश्विक स्वास्थ्य एजेंसी के लिए मदद रोकने के फैसले पर चिंता व्यक्त की है.
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने आज कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस एक मानव संकट है जो तेजी से मानवाधिकार संकट बनती जा रही है.
अमेरिका ने भारत से अब तक 4,000 से अधिक अमेरिकी नागरिकों को वापस बुला लिया है और अभी लगभग 6,000 से अधिक लोगों को वापस लाने का प्रयास किया जा रहा है. अमेरिकी विदेश विभाग ने अब तक 687 फ्लाइट की मदद से दुनिया के 122 देशों से 65,000 अमेरिकी नागरिकों और उनके परिवार के सदस्यों को वापस बुलाया है.