CM YOGI का ऐलान- आगरा का मुगल म्यूज‍ियम होगा श‍िवाजी के नाम

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

yogi new
CM YOGI का ऐलान- आगरा (Agra) का मुगल म्यूज‍ियम (Mughal Museum) होगा श‍िवाजी (Shivaji) के नाम ये म्यूजियम अब छत्रपति शिवाजी महाराज (Chatrapti Shivaji Maharaj) के नाम से जाना जाएगा। आगरा मंडल की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने ये फैसला लिया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा के मुगल म्यूजियम (Mughal Museum) का नाम बदलकर छत्रपति शिवाजी महराज (Chatrapti Shivaji Maharaj) करने का ऐलान कर दिया है. सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आगरा मंडल के विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे. सीएम योगी ने कहा है कि आगरा में निर्माणाधीन मुगल म्यूजियम, छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम पर स्थापित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार राष्ट्रवादी विचारों को पोषित करने वाली है. सूबे के मुखिया ने कहा कि हमारे नायक मुगल नहीं हो सकते हैं, शिवाजी महाराज हमारे नायक हैं.

शिवाजी से संबंधित वस्तुओं की लगेगी प्रदर्शनी

शिल्पग्राम के नजदीक बन रहे मुगल म्यूजियम में छत्रपति शिवाजी महाराज से संबंधित गैलरी बनेगी. इस गैलरी में छत्रपति शिवाजी के आगरा से संबंध और यहां से कैद से निकल जाने से जुड़े दस्तावेजों को प्रदर्शित किया जाएगा. बता दें कि यह मुगल म्यूजियम शिल्पग्राम के नजदीक विद्युत विभाग की सीमेंटेड पोल फैक्ट्री की जमीन पर बनाया जा रहा है. इसकी 8 गैलरियों में आगरा के इतिहास, वास्तुकला, हस्तकलाओं आदि के बारे में जाना जा सकेगा. छत्रपति शिवाजी महाराज आगरा में औरंगजेब की नजरबंदी में कोठी मीना बाजार मैदान स्थित फिदाई खान की हवेली में रहे थे, उससे संबंधित चींजे भी इस म्यूजियम में लगाई जाएंगी.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छत्रपति शिवाजी से संबंधित स्थलों का विकास कराने के निर्देश अधिकारियों को पहले ही दे दिए थे. बीते दिनों लखनऊ में प्रदेश के प्रमुख सचिव पर्यटन जितेंद्र कुमार द्वारा की गई बैठक में छत्रपति शिवाजी से संबंधित म्यूजियम में गैलरी बनाने का सुझाव दिया गया था जिसमें छत्रपति शिवाजी के आगरा से संबंधित इतिहास, दस्तावेजों, वस्तुओं को प्रदर्शित किया जाएगा.

इससे पहले इन स्थानों के नाम बदले गए

उत्तर प्रदेश के मुगलसराय स्टेशन का नाम बदलकर दीनदयाल उपाध्याय नगर कर दिया गया है. इसके अलावा योगी सरकार ने इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज कर दिया था. वहीं साल 2018 में अयोध्या में हुए दीपोत्सव कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ ने फ़ैज़ाबाद ज़िले को अयोध्या कर दिया था.

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.