कोरोना संक्रमण जिसकी चपेट में आज पूरी दुनिया आ चुकी है, उसकी शुरुआत चीन के वुहान शहर से हुई थी। संक्रमण के वैश्विक स्तर पर फैलने के बाद विभिन्न देशों की सरकारें चीन पर निशाना साध रही हैं। इसी बीच चीन की मशहूर लेखिका फेंग फेंग की एक ऑनलाइन डायरी ने चीन सरकार के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं।
दरअसल इस ऑनलाइन डायरी में लॉकडाउन के दौरान वुहान के हालात के बारे में लिखा गया है। इसमें लॉकडाउन के दौरान हुई लोगों की परेशानी, मास्क, सेनेटाइजर और खाने के सामान की कमी के बारे में बताया गया है। फेंग फेंग की इस ऑनलाइन डायरी को अब कई देशों में ‘वुहान डायरी’ के नाम से किताब की शक्ल दे दी गई है।
जिसके खुलासे के बाद पूरी दुनिया में चीन के खिलाफ माहौल गरमा गया है। चीन के वुहान में बीती साल दिसंबर में कोरोना संक्रमण फैला था, जिसके बाद ही फेंग फेंग ने अपने ब्लॉग में वुहान के हालात पर लिखना शुरू कर दिया था।
अब जब इस डायरी के चलते चीन पूरी दुनिया के निशाने पर आ गया है तो फेंग फेंग के खिलाफ चीन में लोगों का गुस्सा भड़क गया है। सोशल मीडिया पर लोग फेंग फेंग की आलोचना कर रहे हैं
चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वाइबो पर यूजर्स फेंग फेंग पर अपनी ऑनलाइन डायरी को पैसों में बेचने का आरोप लगा रहे हैं, तो कुछ उन पर देश के साथ विश्वासघात करने की बात कह रहे हैं। वहीं कुछ यूजर्स ने फेंग फेंग को जान से मारने की धमकी भी दी है।
कुछ समय पहले तक फेंग फेंग की इस ‘वुहान डायरी’ को चीन में भी पब्लिश करने की योजना थी, लेकिन पूरी दुनिया में इस डायरी की वजह से हो रही चीन की आलोचना के बाद चीन में पब्लिशर भी इस डायरी को छापने से घबरा रहे हैं।
बता दें कि पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक 25 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं एक लाख 70 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
चीन पर आरोप लग रहे हैं कि चीन की सरकार ने इस वायरस की गंभीरता को छिपाया और दुनिया के विभिन्न देशों और WHO को इसकी सही जानकारी नहीं दी। जिसके चलते यह वायरस पूरी दुनिया में फैल चुका है। ऐसे भी आरोप लग रहे हैं कि चीन में जानवरों के बाजार से यह वायरस इंसानों में आया और अब पूरी दुनिया में फैल गया है।