भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने साधा ममता पर निशाना कहा- बंगाल की बेटी नहीं, घुसपैठियों व रोहिंग्याओं की मौसी

By Khabar Satta

Published on:

कोलकाता। नंदीग्राम से मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने उन्हें बंगाल की बेटी के बदले घुसपैठियों व रोहिंग्याओं की मौसी करार दिया है। रविवार को ब्रिगेड रैली में अपने संबोधन में सुवेंदु ने कहा- ‘तृणमूल और वामो-कांग्रेस गठबंधन, दोनों तुष्टिकरण की राजनीति के जरिए बंगाल को बांटना चाहते हैं। अगर तृणमूल फिर से सत्ता में आई तो बंगाल कश्मीर बन जाएगा। कश्मीर के पंडितों के साथ जो हुआ, वही यहां के लोगों के साथ होगा।’ सुवेंदु ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा-‘बंगाल में कोई भी आपको (ममता बनर्जी) को अपनी बेटी के रूप में स्वीकार नहीं करता। आप घुसपैठियों और रोहिंग्याओं की मौसी हैं।’

 तृणमूल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सत्ताधारी पार्टी निजी लिमिटेड कंपनी में बदल गई है। टीएमसी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की अध्यक्ष ममता बनर्जी हैं और उनका तोलाबाज भाइपो (रंगदार भतीजा) प्रबंध निदेशक हैं। तृणमूल के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर पर परोक्ष तौर पर निशाना साधते हुए सुवेंदु ने कहा- ‘माननीया ने 500 करोड़ रुपये खर्च करके एक विचारक को खरीदा है। इसके लिए मनरेगा, पीएम आवास योजना और कोयला, बालू और गाय तस्करी से फंड जुटाया गया है।

 नंदीग्राम मेरे लिए कोई चुनौती नहीं

 नंदीग्राम में ममता से प्रतिद्वंद्विता पर भाजपा नेता ने कहा-‘नंदीग्राम मेरे लिए कोई चुनौती नहीं है। मैं उन्हें (ममता बनर्जी) को हराने के लिए नंदीग्राम जा रहा हूं और वापस कोलकाता भेज दूंगा। मुझे दी गई जिम्मेदारी के लिए मैं भाजपा नेतृत्व को धन्यवाद देता हूं। मैं नंदीग्राम में कमल खिलाने के लिए काम करूंगा। ममता बनर्जी 50,000 से अधिक वोटों से हारने वाली हैं।’ वहीं बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा-‘भाजपा सूबे की 294 विधानसभा सीटों में से 200 जरूर जीतेगी। हमने आज से इसकी तैयारी शुरू नहीं की है। हमने पांच साल पहले ही तैयारी शुरू कर दी थी।’

Khabar Satta

खबर सत्ता डेस्क, कार्यालय संवाददाता

Leave a Comment