Maharashtra से बड़ी खबर : यवतमाल में कल रात 8 बजे से सख्त लॉकडाउन – Maharashtra Lockdown: कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र के यवतमाल में फिर से लॉकडाउन (Lockdown) लगा दिया गया है. राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुंबई में कोविड-19 पर एक अहम बैठक के बाद यवतमाल में फिर से लॉकडाउन लगाने का आदेश दे दिया है.
सरकार की तरफ से यवतमाल के जिला कलेक्टर को आदेश भेज दिया गया है. राज्य सरकार के अनुसार, विदर्भ क्षेत्र के यवतमाल जिले में शनिवार शाम 8 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक सख्त लॉकडाउन रहेगा.
महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में 4,787 नए केस सामने आए हैं. बताया जा रहा है कि यह संख्या बीते साल 5 दिसंबर के बाद सबसे ज्यादा है. राज्य में अब तक कोविड-19 के 20 लाख 76 हजार 93 मरीज मिल चुके हैं. इनमें से 51 हजार 631 की मौत हो गई है. देश के दूसरे राज्यों की तुलना में महाराष्ट्र और केरल ने चिंताएं बढ़ाईं हैं. दोनों राज्यों में कोरोना वायरस बेकाबू नजर आ रहा है.