Delhi में Twitter पर एक और FIR दर्ज, मां काली को लेकर आपत्तिजनक कंटेंट हुआ था पब्लिश

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

नई दिल्ली: ट्विटर (Twitter) की मुसीबतें भारत में लगातार ही बढ़ती चली जा रही है. दिल्ली (Delhi) में ट्विटर (Twitter) के खिलाफ एक और ऐसे मामले में FIR दर्ज की गई है जिसमे धार्मिक सद्भाव को ठेस पहुचाई गयी है. ट्विटर इंडिया (Twitter India) के MD मनीष माहेश्वरी (Manish Maheshwari) के खिलाफ यह FIR दिल्ली में दर्ज की गई है. DCP Cyber Cell ने बताया मां काली को लेकर आपत्तिजनक कंटेंट ट्विटर पब्लिश होने के मामले में यह FIR दर्ज की गई है. यह शिकायत वकील आदित्य सिंह देशवाल ने की है. 

Twitter पर अब इन धाराओं के तहत दर्ज हुई FIR

IPC की धारा 153A, 295A, 298, 505 और IT अधिनियम, 2000 की धारा 67, 67A, 79 (3) के तहत Twitter MD Manish Maheshwari के खिलाफ FIR दर्ज हुई है. हालाँकि इससे पहले भी इससे पहले बिहार भाजपा (Bihar BJP) ने ट्विटर के खिलाफ केस दर्ज किया है.

पहली दर्ज हुई शिकायत को बिहार भाजपा नेता सुरेश रूंगटा ने पटना की अदालत में दर्ज कराया था. और यह केस देश के नक्शे के साथ छेड़छाड़ किए जाने को लेकर ट्विटर पर किया गया था.

सिर्फ भारत में Twitter लगातार कर रहा मनमानी

जानकारी के लिए आपको बता दें, भारत सरकार ने Twitter को अनेकों बार चेतावनी दी है. सरकार की ट्विटर को लगातार चेतावनी के बावजूद ट्विटर अपना भारत विरोधी रवैये में ही अड़ा दिखाई दे रहा है.

ट्विटर लगातार ही भारत में बने आईटी नियमों (New IT Rules 2021) को अनदेखा कर रहा है. यही एक ऐसी वजह है जिसकी वजह से ट्विटर पर भारत में लगातार सख्ती की जा रही है. 

नए आईटी नियम मानने में शुरू से ट्विटर की आनाकानी

12 नवम्बर 2020 को Twitter ने भारत के नक्शे (India Map) से छेड़छाड़ करते हुए लद्दाख को भारत के नक्शे से हटाकर चीन के भाग के रूप में दिखाया था. भारत सरकार (India Government) की आपत्ति पर इसे ठीक किया गया था और फिर भारत सरकार (India Government) से लिखित में माफी मांगी, लेकिन इसके बाद फिर से 28 मई, 2021 को जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख दोनों राज्यों को भारत के नक्शे से हटाकर एक अलग देश के रूप में दिखया.

ये ही नहीं इसके बाद भी नए आईटी नियमों के तहत आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर भी ट्विटर लगातार नरम रुख अपना रहा है. 

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment