Home » देश » आध्र प्रदेश : रहस्यमयी बीमारी से जूझ रहे मरीजों से मिले सीएम रेड्डी, कहा- मदद के लिए खड़े हैं साथ

आध्र प्रदेश : रहस्यमयी बीमारी से जूझ रहे मरीजों से मिले सीएम रेड्डी, कहा- मदद के लिए खड़े हैं साथ

By Khabar Satta

Published on:

Follow Us

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

एलुरु। मुख्यमंत्री वाइ एस जगनमोहन रेड्डी ने एलुरु में रहस्यमयी बीमारी से जूझ रहे लोगों से सोमवार को मुलाकात की। उन्होंने अस्पताल का दौरा किया और यहां भर्ती सभी मरीजों और उनकी देखभाल कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों से मुलाकात की। बता दें कि जिले में इस रहस्मय बीमारी की चपेट में अभी तक तकरीबन 300 लोग आ चुके हैं, जिनमें से एक की मृत्यु हो गई है।

मरीजों ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस बीमारी के लक्षण सबसे पहले पश्चिम गोदावरी जिले के कुछ हिस्सों के लोगों में नजर आए थे। इसके अलावा मुख्यमंत्रियों ने उन्हें दिए जा रहे ट्रीटमेंट को लेकर बातचीत की और उन्हें आश्वासन दिया कि राज्य सरकार उनकी मदद के लिए साथ खड़ी है। मरीजों से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री अधिकारियों के साथ बैठक कर सकते हैं, जिसमें मरीजों के उपचार और उनकी देखभाल को लेकर बातचीत की जा सकती है।

गौरतलब है कि जो लोग इसकी चपेट में हैं उन्होंने मिर्गी या बेहोशी जैसे लक्षण महसूस किए हैं। वहीं, इलाके में इसके मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। इसके मद्देनजर रविवार को स्वास्थ्य विशेषज्ञों की एक टीम को स्थिति का मुआयना करने के लिए भेजा गया था।

Khabar Satta

खबर सत्ता डेस्क, कार्यालय संवाददाता

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment

HOME

WhatsApp

Google News

Shorts

Facebook