मुंबई। बिगबॉस ओटीटी के दर्शकों के लिए एक बहुत ही दिलचस्प खबर सामने आ रहीं हैं। दरअसल बिगबॉस 14 की विनर रह चुकीं रुबीना दिलैक और फाइनलिस्ट निक्की तंबोली इस वीकेंड के वार पर बिगबॉस ओटीटी में एंट्री करने वाली है।
दोनों शो में मेहमान बनकर आने वाले है और हम यकीन के साथ कह सकते हैं कि ये एपिसोड बहुत ही धमाकेदार होने वाला है। वूट के ऑफीशियल इंस्टा पेज पर इसकी जानकारी दी गई। लूट के सोशल मीडिया पेज पर रुबीना और निक्की का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें दोनों शो में जाने को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर करते नजर आ रही हैं।
इस प्रोमो वीडियो में आप देख सकते हैं कि निक्की और रुबीना ने अपने-अपने फेवरेट कंटेस्टेंट के नाम बता रहीं हैं। रुबीना ने कहा कि उन्हें शमिता शेट्टी पसंद हैं। वहीं निक्की ने बता रहीं हैं कि वे प्रतीक सहजपाल के एटिट्यूड की फैन बन गई हैं।
बिगबॉस ओटीटी लगातार सुर्खियों में बना हुआ है।
शो में एक के बाद एक आ रहे इंट्रेस्टिंग ट्विस्ट एंड टर्न्स लोगों का दिल जीत रहे हैं। अभी हाल ही में निया शर्मा ने शो में एंट्री की थी, जिसे लेकर उनके फैंस काफी एक्साइटेड थे। लेकिन निया ने शो में एक मेहमान के रूप में गईं थीं और अब वह शो से बाहर भी आ चुकीं है।