Home » मनोरंजन » Bigg Boss 15: करण ने पहली बार शो पर अपनी एक्स गर्लफ्रेंड अनुषा दांडेकर की चर्चा की

Bigg Boss 15: करण ने पहली बार शो पर अपनी एक्स गर्लफ्रेंड अनुषा दांडेकर की चर्चा की

By Ranjana Pandey

Published on:

Follow Us

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

बिग बॉस 15 के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि करण कुंद्रा और शमिता शेट्टी बात कर रहे होते हैं। इस दौरान करण अपनी एक्स गर्लफ्रेंड अनुषा दांडेकर का नाम लिए बिना उनके बारे में बात करते हैं।

करण ने अपने रिलेशन के टूटने का जिम्मेदार खुद को बताया। वो बहुत कोशिश करती थी लेकिन करण की तरफ से कोई भी एर्फ्ट नहीं रहता था। साथ ही ये भी कहा कि इस वजह से उन्होंने अपने दोस्तों को भी खो दिया।


अपने ब्रेकअप के बारे में बताते हुए करण कंद्रा ने आगे कहा, ‘अगर हम फट जाते तो शायद चीजें ठीक हो जातीं। मैं फटा नहीं, वो फटती रही और मैं उस दौर से गुजरता रहा। मुझे लगता है कि मेरे को खामियों से प्यार होता है, लेकिन हमने एक दूसरे को बैठकर समझा होता तो चीजें चेंज होतीं, अगर मैंने अपने मुद्दे हल कर लिए होते, रिलेशनशिप को खराब नहीं होने दिया होता। चीजें बदल गई थीं।’


करण कुंद्रा ने आगे कहा कि- ‘मेरे दोस्तों से बातचीत करना भी बिलकुल ही बंद हो गया था।‘ जिसपर शमिता ने करण को सांत्वना देते हुए कहा कि ‘अगर अनुषा ये शो देख रही हैं तो वो समझ जाएंगी।’

करण कुंद्रा ने शमिता की बात सुनने के बाद कहा कि ‘वो इस बात को कभी नहीं समझ पाएंगी, क्योंकि उन्हें भड़काने वाले बहुत लोग हैं।’

इस बीच बता दें कि अनुषा दांडेकर के शो पर आने की खबर सामने आ रही है। और घर के अंदर करण कुंद्रा और तेजस्वीर प्रकाश एक दूसरे के करीब आते दिख रहे हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment

HOME

WhatsApp

Google News

Shorts

Facebook