Suratiya Jaan Maar Lagela: भोजपुरी सुपरस्टार अभिनेत्री माही श्रीवास्तव और गायिका आरोही भारद्वाज का नया गीत ‘सुरतिया जान मार लागेला’ (Suratiya Jaan Maar Lagela) वर्ल्डवाइड रिकार्डस के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है। इस विडीयो को दर्शक खासा पसंद कर रहे हैं।
Suratiya Jaan Maar Lagela Song Video
इस गीत में एक बार फिर से माही ने अपनी कातिलाना अदाओं से दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया है। सांग में माही का फिलोरा प्रिंट वाली साड़ी में खूब जाच रही हैं।
माही सखियों को बता रही है कि अपने पति की क्या-क्या बड़ाई करे। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत ‘सुरतिया जान मार लागेला’ के निर्माता रत्नाकर कुमार, सिंगर आरोही भारद्वाज, लिरिक्स गौतम राय (काला नाग), फीचर माही श्रीवास्तव, म्यूजिक प्रियांशू सिंह, निर्देशक गोल्डी जैसवार, कोरियोग्राफर गोल्डी एंड बॉबी, एडिटर मीत जी हैं।
हाल ही में माही दुबई से लौटी हैं। वे दुबई में वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स की आगामी भोजपुरी फिल्म पंख का पहला शेड्यूल खत्म करके भारत आई हैं।
इस फिल्म में माही के अलावा संजय पांडेय, रोहित सिंह मटरू, श्वेता महारा, आयशा कश्यप, माही श्रीवास्तव, विनोद मिश्रा हैं। पंख के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं इसके सह निर्माता कुलदीप श्रीवास्तव हैं, जबकि निर्देशक पराग पाटिल ने हैं। फिल्म का प्रचार डब्ल्यूडब्ल्यूआर टीम कर रही है।
सॉन्ग में एक बार फिर से माही ने अपनी कातिलाना अदाओं से दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया है। सॉन्ग में माही का फिलोरा प्रिंट वाली साड़ी में खूब जंच रही हैं। माही सखियों को बता रही है कि क्या-क्या बड़ाई करू अपनी पति की।