Home » Elections » Lok Sabha Election: बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की पहली सूची, नरेन्द्र मोदी, अमित शाह, शिवराज सिंह चौहान समेत 40 नाम

Lok Sabha Election: बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की पहली सूची, नरेन्द्र मोदी, अमित शाह, शिवराज सिंह चौहान समेत 40 नाम

By: SHUBHAM SHARMA

On: Wednesday, March 27, 2024 6:13 PM

BJP STAR PRACHARAK LIST
Google News
Follow Us

Lok Sabha Election: बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की पहली सूची, मोदी, शाह, फड़नवीस समेत 40 नाम. देशभर में 19 अप्रैल से लोकसभा चुनाव के चरण शुरू होंगे. लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से 1 जून तक सात चरणों में होंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी ने इस बार अबकी बार 400 पार का नारा दिया है. इस चुनाव के लिए बीजेपी ने कमर कस ली है.

ऐसे में बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट सामने आ गई है. इस लिस्ट में कई अहम नाम शामिल हैं. लेकिन आइए जानते हैं कि बीजेपी के स्टार प्रचारक कौन हैं?

बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में कौन-कौन शामिल?

१) नरेंद्र मोदी
२) जे.पी. नड्डा
३) राजनाथ सिंह
४) अमित शाह
५) नितीन गडकरी
६) योगी आदित्यनाथ
७) प्रमोद सावंत
८) भुपेंद्र पटेल
९) विष्णू देव साई
१०) डॉ. मोहन यादव
११) भजनलाल शर्मा
१२) रामदास आठवले
१३) नारायण राणे
१४) अनुराग ठाकूर
१५) ज्योतिरादित्य सिंधिया
१६) स्मृती इराणी
१७) शिवराज चौहान
१८) के. अण्णमलई
१९) रवि किशन
२०) मनोज तिवारी

ये नाम हैं. महाराष्ट्र में पंकजा मुंडे, एकनाथ शिंदे, गिरीश महाजन, देवेंद्र फड़णवीस समेत अशोक चव्हाण, अजित पवार, गिरीश महाजन जैसे नाम शामिल हैं.

महाराष्ट्र में स्टार प्रचारक कौन है?

1) एकनाथ शिंदे
2) अजित पवार
3) देवेन्द्र फड़नवीस
4) रावसाहेब दानवे
5) सम्राट चौधरी
6) अशोक चव्हाण
7) विनोद तावड़े
8) पंकजा मुंडे
9) चन्द्रशेखर बावनकुले 10
) आशीष शेलार 11
) सुधीर मुनगंटीवार
12) राधाकृष्ण विखे पाटिल
13 ) पीयूष गोयल
14) गिरीश महाजन
15) विजयकुमार गावित
16) अतुल सेव
17) धनंजय महादिक
18) अमर साबले
19) रवींद्र चव्हाण
20) चंद्रकांत पाटिल

बीजेपी ने कुल चालीस नामों के साथ स्टार प्रचारकों की यह सूची घोषित की है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ-साथ उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस समेत विनोद तावड़े को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। नितिन गडकरी, देवेन्द्र फड़णवीस, विनोद तावड़े दूसरे राज्यों में जाकर प्रचार करेंगे.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को मध्य प्रदेश और बिहार राज्य के लिए स्टार प्रचारक की जिम्मेदारी दी गई है. देवेन्द्र फड़णवीस को मध्य प्रदेश का स्टार प्रचारक भी नियुक्त किया गया है. विनोद तावड़े को बिहार के स्टार प्रचारक की जिम्मेदारी दी गई है. स्टार प्रमोटरों की लिस्ट में स्मृति ईरानी और मनोज तिवारी का भी नाम है.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment