किस भारतीय गेंदबाज के टीम में नहीं होने से खुश है इंग्लैंड की टीम, मार्क बूचर ने किया खुलासा

By Khabar Satta

Updated on:

नई दिल्ली। टीम इंडिया के खिलाफ इंग्लैंड क्रिेकेट टीम टेस्ट सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार दिख रही है और दोनों देशों के बीच सबसे पहले 5 फरवरी से चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इंग्लैंड ने श्रीलंका को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्विप किया था, लेकिन भारत के खिलाफ ऐसा कर पाना इस टीम के लिए असंभव दिखता है। टीम इंडिया की बल्लेबाजी व गेंदबाजी दोनों ही काफी मजबूत दिख रही है। भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो बेशक टीम में मो. शमी, रवींद्र जडेजा व उमेश यादव नहीं हैं फिर भी इसमें गहराई है। टीम इंडिया की गेंदबाजी कितनी शानदार है ये ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान दिख चुका है।

भारत व इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज को लेकर इंग्लिश टीम के पूर्व क्रिकेटर मार्क बाउचर ने कहा कि, भारत में जीत के लिए इंग्लैंड को धैर्य बनाए रखना होगा क्योंकि यहां कि कंडीशन में काफी बदलाव होंगे। उन्होंने कहा कि, इंग्लैंड के बल्लेबाजों को तैयारी करने के लिए भारतीय गेंदबाजों के वीडियो देखने चाहिए। इंग्लैंड की टीम को आर अश्विन के खिलाफ किस तरह तैयारी करनी चाहिए इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, भारत और इंग्लैंड कोई वन मैन टीम नहीं है। इंग्लैंड को आर अश्विन के अलावा अन्य भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ भी तैयारी करनी चाहिए।

मार्च बूचर ने कहा कि, टीम इंडिया में क्वालिटी स्पिनर की कोई कमी नहीं है और हमारे बल्लेबाजों को उन्हें फेस करने में परेशानी होगी। हमारे टीम के खिलाफ इस बात से जरूर खुश होंगे कि रवींद्र जडेजा टेस्ट टीम में नहीं हैं। भारत के पास वर्ल्ड क्लास बॉलिंग अटैक है और जडेजा के रहने से ये और घातक हो जाती है। रवींद्र जडेजा लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं और इंग्लैंड के गेंदबाज उनका सामना करने में असहज रहते हैं। श्रीलंका दौरे पर भी इंग्लैंड के बल्लेबाज श्रीलंकाई लेफ्ट आर्म स्पिनर लसिथ इमबुलडेनिया के सामने धराशाई हो गए थे और उन्होंने दो मैचों में 15 विकेट लिए थे।

Khabar Satta

खबर सत्ता डेस्क, कार्यालय संवाददाता

Leave a Comment