टीम इंडिया के मीटिंग में हुई किसान आंदोलन पर चर्चा, कप्तान विराट कोहली ने बताया

By Khabar Satta

Published on:

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए मीडिया से बात की। भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार से चेन्नई में शुरू हो रहा है। विराट ने इस बताया कि किसान आंदोलन का मुद्दा टीम इंडिया के मीटिंग में भी पहुंच चुका है। इसको लेकर भी खिलाड़ियों के बीच बातें हुई है।

टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले विराट ने कई चीजों पर बात की और बताया कि इंग्लैंड के खिलाफ तैयारी कैसी है। सीरीज के पहले मैच पर टीम का ध्यान है क्योंकि शुरुआत अच्छी होती है तो सबकुछ अच्छा होता है। उन्होंने यह भी बताया कि देश में जो इस वक्त चल रहा है उसको लेकर टीम मीटिंग में भी बातें हुई है।

कोहली ने कहा, “हमने टीम मीटिंग में इस मामले पर छोटी सी चर्चा की थी। हर एक खिलाड़ी ने इसके बारे में अपने अपने विचार सामने रखे थे।”

विराट कोहली भी उन भारतीय क्रिकटरों में शामिल थे जिन्होंने बुधवार को भारतीय एकता को लेकर ट्वीट किया था। इंटरनेशनल मीडिया के भारत के आंतरिक मामलों में पड़ने के बाद से ही देश के तमाम सेलिब्रिटी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Khabar Satta

खबर सत्ता डेस्क, कार्यालय संवाददाता

Leave a Comment