Asia Cup 2023: मेजबानी छीनी तो एशिया कप नहीं खेलेगा पाकिस्तान

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

Asia Cup 2023

Asia Cup 2023 : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन रमीज राजा ने कहा- अगर 2023 का एशिया कप पाकिस्तान में नहीं हुआ तो उनकी टीम टूर्नामेंट नहीं खेलेगी।

टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं आ सकती, सिर्फ इस वजह से टूर्नामेंट की लोकेशन शिफ्ट नहीं होनी चाहिए। भारत न आए तो न सही, लेकिन वेन्यू बदला तो सबसे पहले पाकिस्तान टीम टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लेगी।

भीख में नहीं मिले होस्टिंग राइट्स

रावलपिंडी में इंग्लैंड-पाकिस्तान टेस्ट मैच के दौरान PCB चीफ ने कहा- हम टूर्नामेंट होस्ट करने के लिए मरे नहीं जा रहे। होस्टिंग राइट्स हमें कोई भीख में नहीं मिले। ICC की फेयर प्रोसेस के जरिए हमें एशिया कप होस्ट करने की जिम्मेदारी मिली है।

50 ओवर का होगा एशिया कप

2023 का एशिया कप सितंबर में पाकिस्तान में होना है। इसके बाद अक्टूबर में भारत में वनडे वर्ल्ड कप होगा। वनडे वर्ल्ड कप के कारण ही इस बार का एशिया कप 20 की जगह 50 ओवर का होगा।

पिछला एशिया कप अगस्त 2022 में UAE में हुआ था, लेकिन होस्टिंग राइट्स श्रीलंका के पास थे। दरअसल, उनके देश में राजनीतिक अव्यवस्था के चलते वेन्यू बदलना पड़ा।

Asia Cup 2023: Pakistan will not play Asia Cup if hosted

ACB प्रेसिडेंट ने कहा था- न्यूट्रल वेन्यू पर होगा टूर्नामेंट

एशिया क्रिकेट बोर्ड (ACB) के प्रेसिडेंट जय शाह ने कहा था कि टीम इंडिया राजनीतिक कारणों के चलते पाकिस्तान नहीं जा सकती। एशिया कप के होस्टिंग राइट्स पाकिस्तान के पास हैं, लेकिन टूर्नामेंट की लोकेशन शिफ्ट कर न्यूट्रल वेन्यू पर भी मैच कराए जा सकते हैं। शाह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव भी हैं।

पाकिस्तान वनडे वर्ल्ड कप भी नहीं खेलेगा!

शाह के बयान के बाद भारत के खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा था- होम मिनिस्ट्री से परमिशन के बाद ही टीम इंडिया के किसी भी प्लेयर को पाकिस्तान भेजने पर फैसला लिया जाएगा। इसके बाद PCB चीफ ने कहा था, अगर टीम इंडिया पाकिस्तान में एशिया कप नहीं खेलेगी तो पाकिस्तान भी भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में नहीं खेलेगा।

2008 से पाकिस्तान नहीं गई टीम इंडिया

टीम इंडिया 2008 में आखिरी बार एशिया कप खेलने के लिए ही पाकिस्तान गई थी। वहीं, पाकिस्तान की टीम 2016 में टी-20 वर्ल्ड कप खेलने आखिरी बार भारत आई थी। 2022 में दोनों टीमें 3 बार भिड़ चुकी हैं। एशिया कप के दौरान दुबई में 2 बार और टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान मेलबर्न में एक बार दोनों देशों के बीच क्रिकेट मैच हुए थे।

2012 में हुई थी आखिरी द्विपक्षीय सीरीज

भारत-पाकिस्तान के बीच 2012 के बाद से क्रिकेट में द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई। तब पाकिस्तान 3 वनडे और 2 टी-20 खेलने भारत आया था। वहीं, टीम इंडिया आखिरी बार 2007 में टेस्ट सीरीज खेलने पाकिस्तान गई थी। 2012 के बाद दोनों टीमें ICC के मल्टी नेशन टूर्नामेंट और एशिया कप में ही आमने-सामने खेलीं।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment