Home » छत्तीसगढ़ » रायपुर के होटल हयात में चोरी:महाराष्ट्र से आए शेयर मार्केट के ट्रेडर को बनाया शिकार, सोने की चेन चुराकर भागा बदमाश

रायपुर के होटल हयात में चोरी:महाराष्ट्र से आए शेयर मार्केट के ट्रेडर को बनाया शिकार, सोने की चेन चुराकर भागा बदमाश

By: Ranjana Pandey

On: Friday, August 6, 2021 11:07 PM

Google News
Follow Us

रायपुर के लग्जरी होटल माने जाने वाले होटल हयात में चोरी हो गई है। यहां रूम लेकर ठहरे महाराष्ट्र के एक शेयर मार्केट ट्रेडर की सोने की चेन पर किसी ने हाथ साफ किया है। चोरी के बाद अब मामला तेलीबांधा थाने पहुंचा है। पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कारोबारी ने होटल के स्टाफ पर भी शक जाहिर किया है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में शुक्रवार को होटल के मैनेजमेंट से पूछताछ कर होटल के लॉबी और दूसरे हिस्सों में लगे CCTV कैमरों की फुटेज मांगी है।


नहाकर निकला और चेन चोरी
उदय मोहता का पेशा शेयर मार्केट में डीलिंग का है। एक बिजनेस क्लाइंट से मुलाकात के सिलसिले में भिलाई से रायपुर आए थे। उदय ने बताया कि भिलाई में वो फिलहाल अपने मामा के साथ रहते हैं। रायपुर में उसने हयात होटल में कमरा लिया था। कमरा नंबर 706 में वो अकेले ही रूका हुए थे। उन्होंने होटल से चेक आउट किया और हेयर कट कराने चले गए। करीब 2 घंटे बाद उदय को याद आया कि उन्होंने अपनी सोने की चैन नहाते वक्त होटल के बाथरूम में रखी थी जिसे वो वहीं भूल आए हैं। फौरन उदय होटल लौटे कमरे को देखा तो वहां से चेन गायब थी। इस बात पर उनकी होटल के स्टाफ से भी कहासुनी हुई मगर चेन नहीं मिली। 80 हजार रुपए की चेन का इस हाईप्रोफाइल होटल से चोरी हो जाने का मामला अब पुलिस के पास है, जिसमें जांच जारी है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment