रायपुर।छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल परीक्षा का परिणाम घोषित हो चुका है. इस परीक्षा में कुल 79764 छात्रों का पंजीयन हुआ था. जिसमें 78164 छात्र शामिल हुए. 115 छात्रों का परिणाम किसी कारणवश रोका गया है। 16608 छात्र आरटीडी योजना के अंतर्गत परीक्षा में सम्मिलित हुए। शेष 61511 परीक्षार्थियों का परिणाम जारी किया गया है।
कुल उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 60409 है। परीक्षाफल 98.20 प्रतिशत रहा। कुल 1102 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण हुए। जो घोषित परिणाम का 1.8 प्रतिशत है।
छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल परीक्षा का परिणाम घोषित, परीक्षाफल 98.20 प्रतिशत रहा, देखिए
Published on: