डेस्क।जिले के डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर में गुरूवार की सुबह हल्की बारिश हुई तो मौसम खुशनुमा हो गया.
सुबह 6 और 7 बजे के बीच बारिश हुई. इसके बाद माई की नगरी कोहरे से ढक गई.
वहीं मां बम्लेश्वरी मंदिर के पहाड़ी से नजारा ऐसे दिखा जैसे बादल जमीन पर उतर आ गई हो. इस वीडियो को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया में शेयर किया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि जय मां बम्लेश्वरी. बादलों का यह दृश्य देखिए. डोंगरगढ़ की पहाड़ियों में 1400 फीट ऊपर स्थित मां बम्लेश्वरी का आशीष पाने पहुंचे ये बादल. अद्भुत!
Also read- https://khabarsatta.com/india/cm-yogis-meeting-with-pm-modi-ends/