Home » बॉलीवुड » ‘विक्रम वेधा’ का टीजर रिलीज, फुल एक्शन अवतार में नजर आए सैफ और ऋतिक

‘विक्रम वेधा’ का टीजर रिलीज, फुल एक्शन अवतार में नजर आए सैफ और ऋतिक

By: SHUBHAM SHARMA

On: Thursday, August 25, 2022 6:56 PM

Vikaram-Vedha
'Vikram Vedha' का टीजर रिलीज, फुल एक्शन अवतार में नजर आए Saif Ali Khan और Hritik Roshan
Google News
Follow Us

Vikram Vedha: लम्बे समय से चर्चा में बनी हुई ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म विक्रम वेधा का टीजर बुधवार को रिलीज हो गया। टीजर में बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (विक्रम) और ऋतिक रोशन (वेधा) का जबरदस्त एक्शन अवतार देखने को मिल रहा है।

फिल्म का बेहद ट्रेलर दमदार है। एक मिनट 54 सेकंड का ये टीजर एक्शन से भरपूर है और इसके डायलॉग्स भी काफी दमदार हैं। टीजर की शुरुआत एक कमरे से होती हैए जहां एक टेबल के सामने सैफ अली खान और ऋतिक रोशन आमने सामने बैठे हैं।

वेधा (ऋतिक) विक्रम (सैफ) को कहता हैं, ‘एक कहानी सुनाएं सर, सब्र और ध्यान दोनों से सुनिएगा। इस बार सिर्फ मजा ही नहीं ताज्जुब भी होगा।’ इस टीजर को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है और दोनों एक्टर्स के फैंस जमकर इस पर कमेंट्स कर रहे हैं।

फिल्म में सैफ पुलिस की भूमिका में नजर आएंगे तो वहीं फिल्म में ऋतिक गैंगस्टर का किरदार निभा रहे हैं। ‘विक्रम वेधा’ इसी नाम से 2017 में आई तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक है।

फिल्म का डायरेक्शन ऑरिजनल फिल्म बनाने वाले पुष्कर-गायत्री ने ही किया है। ऑरिजनल तमिल फिल्म में आर माधवन और विजय सेतुपति ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं।

फिल्म विक्रम-बेताल की ऐतिहासिक कहानी पर आधारित है, जिसमें एक चालाक गैंगस्टर हर बार एक पुलिसवाले से बचकर भाग निकलता है। इस तरह इस फिल्म में सैफ अली खान और ऋतिक रोशन को एक साथ देखना दिलचस्प होगा।

विक्रम वेधा’ को नीरज पांडे द्वारा रिलायंस एंटरटेनमेंट और वाई नॉट स्टूडियोज के सहयोग से उनकी कंपनी फ्राइडे फिल्मवर्क्स के तहत बनाया जा रहा है। फिल्म 30 सितंबर, 2022 को रिलीज होगी।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment