Home » बॉलीवुड » पंजाबी और क्रिश्चियन रिती-रिवाजों से शादी करेंगे विक्की कौशल और कटरीना कैफ, जानिए पूरी डिटेल्स

पंजाबी और क्रिश्चियन रिती-रिवाजों से शादी करेंगे विक्की कौशल और कटरीना कैफ, जानिए पूरी डिटेल्स

By Ranjana Pandey

Published on:

Follow Us

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

बॉलीवुड गलियारों में इन दिनों विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी की धूम देखने को मिल रही है। सालों के इंतजार के बाद अब आखिराकार वो दिन आन ही गया जब दोनों एक होने जा रहे हैं। कटरीना और विक्की की शादी को लेकर हर जगह खुशी का माहौल है। कटरीना अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ रही हैं।


9 दिसंबर को ये कपल शादी के पवित्र बंधन में बंधेगा। वहीं अब खबरें आ रही हैं कि कटरीना भी प्रियंका चोपड़ा को फॉलो करते हुए इंडियन ट्रेडिशनल और क्रिश्चियन रिती-रिवाजों से शादी करेंगी। एक रिपोर्ट के मुताबिक कटरीना और विक्की कौशल का मेन वेडिंग फंक्शन 2 दिनों में होने जा रहा है। कटरीना और विक्की पहले भारतीय हिंदू रिती-रिवाजों ने शादी करेंगे और फिर व्हाइट वेडिंग करेंगे।


सूत्र ने यह भी बताया है कि दोनों एक्टर्स ने इंडियन और वेस्टर्न स्टाइल वेडिंग के लिए थीम भी फाइनल कर ली हैं। शादी की थीम के अनुसार अलग-अलग डेकोरेशन की जा रही है। वेडिंग फेस्टिविटीज के दौरान मेहंदी गाला नाइट भी ऑर्गेनाइज की जा रही है। शादी के बाद दोनों कपल ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन भी होस्ट करेंगे।


सूत्र के हवाले से यह भी बताया गया है कि कटरीना और विक्की की शादी में दोनों के परिवार और फैमिली फ्रेंड्स और इंडस्ट्री के करीबी दोस्त शिरकत करेंगे। इंड्स्ट्री के बाकी लोग जो शादी अटेंड नहीं करेंगे, उनके लिए कपल बाद में एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेगा। इस कपल की शदी 7 से 9 दिसंबर के बीच राजस्थान के 700 साल पुराने सिक्स सेंस फोर्ट होटल में होने जा रही है। इसके अलावा, कटरीना और विक्की कौशल की शादी के लिए प्रशासन भी काफी ज्यादा सख्त है। हर तरह सिक्योरिटी को काफी टाइट रखा गया है और फोर्ट के आसपास के इलाके के छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment

HOME

WhatsApp

Google News

Shorts

Facebook