“तारक मेहता का उल्टा चश्मा” शो की जबर्दस्त पॉपुलेरिटी है. ये शो लोगों को इतना पसंद आता है कि हर हफ्ते टीआरपी की रेस में शामिल रहते हैं. इस शो में जेठालाल की भूमिका निभाने वाले दिलीप जोशी को लोग बहुत पंसद करते हैं क्योंकि पूरा शो उन्हीं के ईर्द-गिर्द घूमता रहता है. इस शो में जेठालाल को बबीता जी बहुत पसंद हैं, जो किसी और की पत्नी हैं, लेकिन रीयल लाइफ में वो किसी और के दीवाने हैं. आइए हम आपको उनकी रीयल वाइफ से मिलाते हैं.
दिलीप जोशी की रीयल लाइफ पार्टनर का नाम जयमाला जोशी हैं. खूबसूरती के मामले में वो भी किसी से कम नहीं हैं लेकिन मीडिया की लाइम लाइट से हमेशा दूर रहती हैं.छोटे पर्दे पर तो दिलीप जोशी का राज चलता हैं लेकिन उनके घर में जयमाला का ही राज चलता है. जयमाला एक हाउस वाइफ हैं और अपने घर को बखूबी संभालती हैं.
मीडिया का लाइमलाइट से दूर रहने वाली जयमाला को अक्सर दिलीप जोशी के साथ किसी अवॉर्ड फंक्शन या पार्टी में ही स्पॉट किया जाता है.जयमाला और दिलीप जोशी की शादी को 20 साल हो चुके हैं. उनके दो बच्चे एक बेटा और एक बेटी हैं जिनके नाम नियति जोशी और रित्विक जोशी है.