Home » बॉलीवुड » The Lady Killer: अर्जुन कपूर की फिल्म का पोस्टर हुआ रिलीज़

The Lady Killer: अर्जुन कपूर की फिल्म का पोस्टर हुआ रिलीज़

By Ranjana Pandey

Published on:

Follow Us

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

एक्टर अर्जुन कपूर की अपकमिंग फिल्म The Lady Killer का पोस्टर आउट हो चुका है। इस पोस्टर में अभिनेता अर्जुन कपूर को ऊपर के तरफ देखते हुए चिल्लाते हुए देखा जा सकता है। ये एक थ्रिलर फिल्म है। पोस्टर में एक लाइन लिखी है- “अविश्वास साँप को अपनी ही पूछ काटवा देता है।”


फिल्म The Lady Killer को अजय बहल डायरेक्ट कर रहे हैं। वहीं फिल्म को भूषण कुमार की टी सीरीज़ औ शेलेश कुमार की करमा मीडिया एंड एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस की जा रही है।

फिलहाल फिल्म से जुड़ी कोई अन्य खबर सामने नहीं आई है। न ही ये जानकारी दी गई है कि फिल्म में अर्जुन के अलावा अन्य कलाकार कौन होंगे।

अर्जुन कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो इस फिल्म के अलावा उनकी पाइपलाइन में कई फिल्में हैं। वो आसमान भारद्वाज की पहली फिल्म कुत्ते में नज़र आएंगे।


इस फिल्म में कई कलाकार जैसे तब्बू, कोंकणा सेन, नसीरुद्दीन शाह, राधिका मदान नज़र आने वाले हैं। वहीं वो फिल्म एक विलन रिटर्न्स में नज़र आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ दिशा पटानी, तारा सुतारिया और जॉन अब्राहिम दिखाई देंगे।

हमने अर्जुन कपूर को आखरी बार फिल्म भूत पुलिस में देखा था। इस फिल्म में सैफ अली खान, जैकलीन फर्नांडीस और यामी गौतम मुख्य रोल में नज़र आए थे।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment

HOME

WhatsApp

Google News

Shorts

Facebook