शादी के लिए जगमगाया Six Senses Fort Barwara, वेडिंग वेन्यू हुआ रौशन

Ranjana Pandey
2 Min Read

बॉलीवुड कपल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी को लेकर हर तरफ गहमागहमी का माहौल है. देश भर में इस स्टार जोड़ी की शादी (Vicky Kaushal-Katrina Kaif Wedding) को लेकर चर्चा हो रही है. विक्की और कैटरीना की बिग फैट वेडिंग पर हर किसी की नज़रें टिकी हैं. इस कपल ने अपनी शादी को सीक्रेट रखने का प्लान किया है और इसी के मद्देनज़र तैयारियां ज़ोर शोर से चल रही है. मुंबई से यह कपल राजस्थान के लिए रवाना हो चुका है. सिक्स सेंसेस फोर्ट बड़वाड़ा (Six Senses Fort Barwara) में इस मोस्ट अवेटेड शादी (Vicky Kaushal-Katrina Kaif Wedding Venue) को लेकर खूब रौनक दिख रही है. राजस्थान के सिक्स सेंस फोर्ट होटल में ही विक्की और कैटरीना शाही अंदाज में अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करेंगे. सूत्रों के मुताबिक इस शादी में काम करने वाली इवेंट कंपनी ने शादी को शाही लुक देने के लिए विदेश से क्रिस्टल बॉल और झूमर मंगवाए हैं. इन्हें जल्द ही होटल में लगाया जाएगा. सिक्स सेंसेस होटल ने मेहमानों के आसानी से होटल तक पहुंचने के लिए लगातार अंतराल पर संकेतक वाहन भी सड़क पर खड़े किए हैं.

- Advertisement -

📢 हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार जोड़े के लिए फेरे (अग्नि के चारों ओर चक्कर लगाना) लेने के लिए रजवाड़ा शैली में एक ग्लास मंडप तैयार किया गया है और सजाया गया है. इसके अलावा, मंडप पर कांच की नक्काशी ऐसी है कि यह एक ऑप्टिकल भ्रम पैदा करता है. यह शादी समारोह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था (Vicky Kaushal-Katrina Kaif Wedding Details) के बीच होगा.

View this post on Instagram

A post shared by PeepingMoon: Bollywood News (@peepingmoonofficial)

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *