Tuesday, April 23, 2024
Homeबॉलीवुडआर्यन खान ड्रग्स केस में समीर वानखेड़े की बढ़ी मुश्किलें, रिश्वत मामले...

आर्यन खान ड्रग्स केस में समीर वानखेड़े की बढ़ी मुश्किलें, रिश्वत मामले में NCB ने शुरू की विजिलेंस जांच

मुंबई। मुंबई क्रूज पार्टी ड्रग मामले में गवाहों से वसूली के आरोप के बाद NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। इस मामले में NCB ने रिश्वत के आरोप में समीर वानखेड़े के खिलाफ विजिलेंस जांच शुरू कर दी है।

मामले के सम्बन्ध में NCB के डीजी ज्ञानेश्वर सिंह ने जानकारी दी है कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े के खिलाफ विजिलेंस जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। गौरतलब है कि आर्यन खान मामले के गवाह प्रभाकर ने एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर 8 करोड़ रुपए की रिश्वत वसूलने का सनसनीखेज आरोप लगाया है।


कोर्ट में इस मामले से जुड़े दो हलफनामे दाखिल किए गए हैं। एक हलफनामा एनसीबी की ओर से है, वहीं दूसरा समीर वानखेड़े की ओर से दाखिल किया गया है। विशेष एनडीपीएस अदालत के समक्ष पेश हुए NCB अधिकारी समीर वानखेड़े ने जज से कहा कि उन्हें निशाना बनाया जा रहा है और उन्होंने कहा मैं जांच के लिए तैयार हैं। जहां समीर वानखेड़े ने अपने हलफनामे में कोर्ट से उन्हें धमकी देने और जांच में बाधा डालने के उनके प्रयासों का संज्ञान लेने का आग्रह किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News