सलमान खान अंतिम के प्रमोशन के लिए पहुंचे अहमदाबाद, साबरमती आश्रम में चलाया चरखा – VIDEO

By Ranjana Pandey

Published on:

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म अंतिम: द फाइनल ट्रुथ 26 नवंबर को रिलीज़ हो चुकी है। फैंस को सलमान और उनके छोटे जीजा आयुष शर्मा स्टारर यह फिल्म इतनी पसंद आई है कि हर जगह अंतिम के ही गुण-गाण हो रहे हैं।

सलमान खान का अंदाज़ हो या फिर आयुष शर्मा की परफॉर्मेंस सोशल मीडिया पर फिल्म की जमकर तारीफ हो रही है।भले ही फिल्म रिलीज़ हो गई है लेकिन फिल्म का क्रेज़ अब भी बरकरार है, यहां तक की सलमान पोस्ट रिलीज़ भी लगातार फिल्म के प्रमोशन में ही बिज़ी चल रहे हैं।

हाल ही में बॉलीवुड के सुल्तान अंतिम के प्रमोशन के चलते अहमदाबाद पहुंचे, जहां दबंग खान का एक नया अवतार देखने को मिला। सोशल मीडिया पर अहमदाबाद से सलमान की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं।ऑलिव ग्रीन कलर की टी शर्ट और ब्लू रिप्ड डेनिम जीन्स पहने सलमान को हमेशा की तरह एकदम फिट और डैशिंग स्टाइल में स्पॉट किया गया।
इस दौरान मास्क के साथ साथ गॉगल्स पहनकर सलमान अहमदाबाद में नज़र आए। इतना ही नहीं भाईजान के लुक में एक और चीज़ जो खास थी वो था उनके सीधे हाथ पर बंधा सूती का मोटा धागा।

सलमान अहमदाबाद आए तो फिर वहां पर स्थित साबरमती आश्रम भी पहुंचे, जहां उनकी एक झलक पाने के लिए हमेशा की तरह फैंस का तां तां लग गया। सलमान को आश्रम में चरखा चलाते देखा गया।

ज़मीन पर बैठकर सलमान खान सूती के धागे के प्रयोग से चरखा चलाते हुए नज़र आए और वहां पर मौजूद एक गेस्ट बुक में स्पेशल मैसेज भी लिखते हुए दिखे।खबरे हैं कि सलमान अहमदाबाद अपनी फिल्म अंतिम : द फाइनल ट्रुथ को प्रमोट करने के लिए पहुंचे हैं। बता दें कि सलमान खान की फिल्म अंतिम को ऑडिएंस का बेहद प्यार मिल रहा है।

ऑडिएंस सलमान के पोस्टर्स पर दूध तक चढ़ाते हुए दिखे हैं, जिसके बाद सलमान ने अपने फैंस से एसा ना करने की अपील की है। सलमान ने अपने चाहने वालों से गुज़ारिश की है कि वो इस तरह से दूध को बरबाद ना करें बल्कि किसी ज़रूरतमंद को दें दें।

Ranjana Pandey

Leave a Comment