सलमान खान और कमाल खान यानि केआरके की बीच की लड़ाई अब विकराल रूप ले रही है। दोनों के युद्ध के बीच अब कुछ और स्टार्स भी कूद गए हैं जिसमें से एक नाम सिंगर मीका सिंह का है। मीका ने पिछले दिनों सलमान का पक्ष लेते हुए केआरके को खूब भला बुरा सुनाया था जिसके जवाब में केआरके ने एक वीडिया शेयर किया था। अब बारी मीका की थी और उन्होंने ये मौका छोड़ा नहीं।
सोशल मीडिया पर पंजाबी में एक पोस्ट शेयर करते हुए मीका सिंह ने लिखा ‘केआरके का सामना अब तक सिर्फ सीधे लोगों से हुआ है। मैं अनुराग कश्यप या करण जौहर नहीं हूं, मैं तुम्हारा डैडी हूं।’
केआरके के ट्वीट पर मीका का जवाब
दरअसल सलमान खान को काफी कुछ बोलने के बाद केआरके ने 27 मई को एक ट्वीट किया। अपने ट्वीट में केआरके ने लिखा- ‘कल मैं एक लुक्खे सिंगर का भी रिव्यू करूंगा, जो नाक से गाना गाता है।’ केआरके के इस ट्वीट पर मीका सिंह ने करारा जवाब देते हुए लिखा- ‘हाहाहाहा बेटा तुम कौन हो? ये तुम्हारे पापाजी हैं। हम नाक से गाकर नाक में दम करते हैं। लव यू माई बेबी।’
मीका बोले सीधे झापड़ दूंगा
एक ओर जहां मीका और केआरके का ट्विटर वॉर चल रहा है तो वहीं दूसरी ओर सिंगर का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में मीका कह रहे हैं, ‘केआरके पर केस कर सलमान भाई ने बहुत अच्छा किया है। मैं सलमान भाई से नाराज हूं कि उन्होंने इतनी देर से ये फैसला लिया। आप फिल्म के बारे में जरूर बोलो लेकिन पर्सनल अटैक मत करो, ये बिल्कुल मेरा पड़ोसी है, जहां पर मेरा स्टूडियो है। अगर मेरे बारे में कभी भी कुछ भी गलत बोलेगा तो केस वेस तो नहीं होगा सीधा झापड़ होगा।’
KRK ने फिर दिया जवाब
वहीं कुछ देर पहले केआरके ने बिना किसी का नाम लिए एक ट्वीट किया। केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘अब एक चिरकुट सिंगर इस मामले में कूद कर पब्लिसिटी चाहता है। लेकिन मैं उसे वो दूंगा नहीं। कूद बेटा, जितना कूदना है… तुझे तो भाव बिलकुल नहीं दूंगा, क्योंकि तेरी औकात ही नहीं है।’ बता दें कि इस ट्वीट में केआरके ने इसकी का नाम नहीं दिया है पर इसे उनका मीका को दिया जवाब ही माना जा कहा है।