Home » बॉलीवुड » 9 दिसंबर को एक दूजे के हो जाएंगे कटरीना-विक्की

9 दिसंबर को एक दूजे के हो जाएंगे कटरीना-विक्की

By Ranjana Pandey

Published on:

Follow Us
vicky-katrina-wedding

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

:

बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ और एक्टर विक्की कौशल की शादी की तैयारियां भी जोरों- शोरों से चल रही है। शादी को लेकर सवाई माधोपुर स्थित सिक्स सेंस बरवाड़ा फोर्ट होटल में तैयारियों को अंजाम दिया जा रहा है। इस सिक्स सेंस होटल में शाही शादी के लिए शाही इंतजाम किए जा रहे हैं। दोनों की शादी को लेकर भीड़ नियंत्रण, कानून व्यवस्था एवं संभावित स्थितियों के आकलन करने के लिए सवाई माधोपुर के डीएम ने आज एक मीटिंग बुलाई थी, इस मीटिंग में भीड़ नियंत्रण, कानून व्यवस्था सहित सभी स्थितियों पर बातचीत हुई।


कटरीना के लिए राजकुमारी सुईट तैयार किया गया है, जहां से अरावली पर्वत श्रृंखला का नजारा देखा जा सकता है। वहीं विक्की कौशल के लिए होटल में राजा मानसिंह सुईट को राजस्थानी इंटीरियर के अनुसार डिजाइन किया गया है। यहां से बाहर झील तथा कस्बे का नजारा दिखाई देता है। इसके अलावा शादी समारोह में आने वाले गेस्ट जिप्सियों से टाइगर सफारी करेंगे। इस सेलेब्रिटी कपल की शादी का आयोजन वेडिंग डेको इवेंट कंपनी डिजाइन कम्पनी किया जा रहा है। इस क्रम में इवेंट कम्पनी द्वारा शादी से जुड़ी हर रस्म की रिहर्सल भी पूरी हो चुकी है।

जानकारी के मुताबिक शादी समारोह की शुरुआत 7 दिसंबर को महिला संगीत के साथ होगी। इसके बाद 8 दिसंबर को मेहंदी की रस्म और 9 दिसंबर को कटरीना कैफ तथा विक्की कौशल हिंदू रीति रिवाज से परिणय सूत्र में बंधेगे। इसके बाद कपल 10 दिसंबर को रिसेप्शन भी आयोजित करेगा।
शादी में आने वाले मेहमानों की बात करें तो शशांक खेतान जो विक्की की अगली फिल्म गोविंदा मेरा नाम के डायरेक्टर हैं, वह पहले कंफर्म गेस्ट हैं। इसके अलावा करण जौहर, फराह खान, जोया अख्तर ,अर्पिता शर्मा ,अलवीरा अग्निहोत्री,कियारा आडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, डायरेक्टर कबीर खान तथा उनकी पत्नी मिनी माथुर, रोहित शेट्टी ,वरुण धवन तथा उनकी पत्नी नताशा दलाल ,अली अब्बास आदि खास फिल्मी हस्तियां शादी में शामिल होंगी।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment

HOME

WhatsApp

Google News

Shorts

Facebook