बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने फिर से कुकिंग वीडियो शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) लॉकडाउन में सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव हैं. इस दौरान वो लगातार अपने कुकिंग वीडियो फैन्स के बीच शेयर कर रही हैं. उन्होंने फिर से एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वो किसी चीज को टुकड़ों में काटती नजर आ रही हैं.
फैन्स सहित कई सितारे भी कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के वीडियो पर रिएक्शन दे रहे हैं. कैटरीना कैफ से पूछा गया कि वो क्या बना रही हैं इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे इस बारे में नहीं पता है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए फैशन डिजाइनर अनाइता श्रॉफ अदजानिया ने पूछा, “क्या पक रहा है?” बॉलीवुड एक्ट्रेस ने इसके जवाब में कहा, “इस बारे में मैं निश्चित नहीं हूं.” इस वीडियो पर एक फैन्स ने कहा, “गोभी”, तो किसी और ने इसे “मसला हुआ आलू” बताया. दूसरे ने कैटरीना कैफ को सुझाव दिया कि पहले वह इसे बना लें, फिर व्यंजन का नाम सोचें. इसी तरह के रिएक्शन इस वीडियो पर आ रहे हैं.
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के वर्क फ्रंट की बात करें तो आखिरी बार वो सलमान खान के साथ फिल्म ‘भारत’ में नजर आईं थीं. 2019 की सुपरहिट फिल्मों में से एक ‘भारत’ में एक्ट्रेस की किरदार ने सबने काफी तारीफ भी की थी. वहीं, अब जल्द ही कैटरीना कैफ एक बार फिर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ फिल्म ‘सूर्यवंशी’ (Sooryavanshi) में नजर आएंगी. रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 24 मार्च को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोनावायरस के कारण फिल्म की रिलीज को रोक दिया गया था.