Friday, April 19, 2024
HomeबॉलीवुडHappy Birthday Sonu Nigam: कभी शादी-पार्टियों में गाना गाते थे सोनू निगम,...

Happy Birthday Sonu Nigam: कभी शादी-पार्टियों में गाना गाते थे सोनू निगम, आज एक गाने की फीस है करोड़ों….

मुंबई| गायक सोनू निगम की आवाज का जादू हर किसी के ऊपर चलता है. सोनू के गानों के लोग दीवाने हैं. हर तरह के गानों को फैंस के सामने पेश करने वाले सोनू निगम का आज जन्मदिन है. सिंगर सोनू निगम का जन्म 30 जुलाई 1973 को हरियाणा के फरीदाबाद में हुआ था. सोनू को बचपन से गाना गाने का शौक था.


सानू को गाने का हुनर अपने पिता से मिला था. सोनू निगम हिंदी सिनेमा का एक चमकता हुआ सितारा हैं. आज भले सोनू की गिनती बड़े बड़े दिग्गजों में होती हो लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब वह शादियों में गाया करते थे. आज सानू के जन्मदिन पर जानें उनकी कुछ खास बातें.


रफी से प्रभावित से सोनू
चार साल की उम्र से ही सोनू निगम गायिकी का हुनर दिखाने लगे थे. सोनू अपने पिता अगम निगम के साथ छोटी उम्र में ही स्टेज शोज, पार्टियों और शादियों में गाना गाने लगे थे.सोनू बचपन से ही दिग्गज गायक मोहम्मद रफी से बहुत प्रभावित थे. यही कारण है कि जब स्टेज पर अक्सर रफी के गाने ही गाते हैं.


इस शो से मिली पहचान
सोनू को असली पहचान सिंगिंग रियलिटी शो ‘सारेगामा’ को होस्ट करके मिली थी. आपको बता दें कि 1995 में यह शो प्रसारित हुआ. इसी बीच टी सीरीज के मालिक गुलशन कुमार से सोनू एक बार मिले. गुलशन कुमार ने ही पहली बार सोनू को फिल्म ‘बेवफा सनम’ में गाने का मौका दिया था. इस फिल्म में सोनू ने फेमस गाना अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का गाया. बस इस गाने के बाद वह हर किसी के बीच छा गए थे.


नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है

सोनू ने केवल हिंदी सिनेमा में ही नहीं बल्कि अंग्रेजी, कन्नड़, बंगाली, उड़िया, पंजाबी, तमिल, मैथिली, भोजपुरी, नेपाली और मराठी भाषा में भी अपनी आवाज का जादू बिखेरा है. अपनी गायकी के दम पर ही सोनू निगम ने कई अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं. आपको बता दें कि अपनी आवाज की दम पर सोनू नेशनल अवॉर्ड तक अपने नाम कर चुके हैं.


एक्टिंग में भी अजमाया हाथ

सोनू ने गायकी के अलावा एक्टिंग में हाथ आजमाया था. सोनू ने कई फिल्मों में अभिनय भी किया लेकिन उन्हें वो कामयाबी हासिल नहीं हो पाई जो गायिकी में हुई. सोनू निगम ने फिल्म लव इन नेपाल से बतौर अभिनेता भी सिनेमा में डेब्यू किया. लेकिन जब एक्टिंग में सफलता नहीं मिली तो फिर उन्होंने गायिकी पर ही फोकस किया था.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News