मुंबई।अपने जमाने के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों की देख-रेख में उनका इलाज चल रहा था। प्रशंसकों को उनकी चिंता हो रही थी, वहीं अब उनकी हालत ठीक होने के चलते उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
अस्पताल से मिली छुट्टी
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए सायरा बानो ने कहा कि ‘डॉक्टर्स ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने के लिए कहा जिसके बाद उन्हें खार (नॉन कोविड अस्पताल) स्थित हिंदुजा अस्पताल में एडमिट कराया गया। उनका रूटीन चेकअप किया गया है। बाकी उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। उनकी स्थिति बेहतर है।’
फैंस का किया शुक्रिया
सायरा आगे कहती हैं कि ‘बीते दो दिनों में उनके सभी टेस्ट हुए और अब वो अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। इस बीच उनके सभी प्रशंसकों का शुक्रिया। ये आपकी दुआओं की वजह से है कि दिलीप साहब स्वस्थ हैं।’
सभी से सुरक्षित रहने की अपील की
दिलीप कुमार ने हाल ही में अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कोरोना महामारी को देखते हुए सभी से अपना ख्याल रखने के लिए कहा। उन्होंने लिखा- ‘सभी लोग सुरक्षित रहिए।’
बता दें कि 11 दिसंबर को अपना जन्मदिन मनाने वाले दिलीप कुमार ने बीते साल सेलिब्रेट नहीं किया। कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए उन्होंने ये फैसला लिया था।