Home » बॉलीवुड » Sana khan के बाद अब इस टीवी एक्टर ने धर्म के लिए छोड़ी एक्टिंग, कहा- ‘अल्लाह के सामने आत्मसमर्पण कर रहा हूं’

Sana khan के बाद अब इस टीवी एक्टर ने धर्म के लिए छोड़ी एक्टिंग, कहा- ‘अल्लाह के सामने आत्मसमर्पण कर रहा हूं’

By Khabar Satta

Updated on:

Follow Us

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

नई दिल्ली। बॉलीवुड और टीवी के बहुत से सितारे हैं जो अपने धर्म और निजी कारणों की वजह से अभिनय की दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। बीते साल बॉलीवुड अभिनेत्री सना खान ने इस्लाम का हलावा देते हुए अभिनय की दुनिया को छोड़ दिया था। अब इस कड़ी में टीवी अभिनेता सकीब खान ने भी धर्म का हवाला देते हुए अभिनय की दुनिया को छोड़ने की घोषणा की है।

सकीब खान रियलिटी शो रोडिज का हिस्सा रह चुके है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है। इस पोस्ट में सकीब खान ने बताया है कि वह भटक रहे थे और अपने धर्म के सिद्धांतों के खिलाफ जा रहे थे। वह भविष्य में मॉडलिंग या अभिनय नहीं करेंगे। उन्होंने फैंस को यह भी बताया कि उनके पास ढेर सारे कई प्रोजेक्ट्स थे, लेकिन भगवान के पास उनके लिए अन्य योजनाएं थीं।

सकीब खान ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘असलामलेकुम भाइयो और बहनों, आशा है कि आप सभी अच्छा कर रहे होंगे। आज की पोस्ट अभिनय की दुनिया को छोड़ने की घोषणा से संबंधित है। इसलिए मैं भविष्य में कोई मॉडलिंग और एक्टिंग नहीं करूंगा। ऐसा नहीं है कि काम नहीं था कि मेरे पास या मैंने छोड़ दिया !! मेरे पास अच्छे प्रोजेक्ट थे। बस अल्लाह की मर्जी नहीं थी। जरूर कुछ अच्छा और बेहतर अल्लाह ने सोचा होगा मेरे लिए, इंशा अल्लाह। वह सबसे बेहतर योजना बनाने वाले हैं।’

सकीब खान ने पोस्ट में आगे बताया है कि कैसे उन्होंने मुंबई में लोगों को जीवित रहने के लिए संघर्ष करते देखा है, लेकिन उन्होंने एक वर्ष के भीतर ही बड़ी संख्या में फैंस और प्रसिद्धि साहिल कर ली थी। उन्होंने कहा ‘वो तो दुनीया के लिए और आखिरत (मृत्यु के बाद का जीवन) के लिए तो कुछ भी नहीं। मैं नमाज पढ़ता था और दुआ करता था लेकिन मैंने पाया कि मुझे ‘सुकून’ और ईश्वर के प्रति मेरी जवाबदेही में कमी थी। तो अब मैं पूरी तरह से अल्लाह के सामने आत्मसमर्पण कर रहा हूं। वो सुकून जिसकी मुझे तलाश थी, वो तो मेरे सामने था, मेरी किताब में (हमारी पवित्र किताब कुरान)।’

अभिनेता ने आगे लिखा, ‘मैं सर्वशक्तिमान अल्लाह का शुक्रगुजार हूं कि उसने मुझे पश्चाताप का मौका दिया और मुझे पूरे दिल से स्वीकार किया क्योंकि मैं अपनी जिंदगी में चमत्कार देख रहा हूं। मैंने अपनी पवित्र पुस्तक कुरान को दिल से पढ़ते हुए बहुत शांति और राहत की सांस ली।’ सकीब खान ने यह भी बताया है कि वह मौकाप्रस्त नहीं है। उन्होंने पोस्ट में लिखा हैं, ‘ऐसे बिल्कुल भी नहीं है कि 100 चूहे खाके बिल्ली हज को चली, लेकिन हर किसी का हज कबूल नहीं होता।’

इसके अलावा सकीब खान ने अपने पोस्ट और भी ढेर सारी बातें लिखी हैं। उनका यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। अभिनेता के कई फैंस और तमाम सोशल मीडिया यूजर्स उनके पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आपको बता दें कि बीते साल अक्टूबर पर बॉलीवुड अभिनेत्री सना खान ने भी सोशल मीडिया पर लंबा पोस्ट लिखकर अभिनय की दुनिया को छोड़ने का फैसला किया था। सना खान के इस फैसले ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं।

Khabar Satta

खबर सत्ता डेस्क, कार्यालय संवाददाता

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment

HOME

WhatsApp

Google News

Shorts

Facebook