आदित्य चोपड़ा ने ठुकराया 400 करोड़ की ओटीटी डील !

By Ranjana Pandey

Published on:

COVID-19 महामारी के दौरान जहा बहुत सरे एक्टर्स और फिल्मनिर्मातों ने रुख किया वही डायरेक्टर- प्रोडूसर आदित्य चोपड़ा ने डिजिटल डेब्यू करने से मना कर दिया। यश राज स्टूडियोज के प्रोडूसर और चेयरपर्सन (chairperson) का कहना है कि उन्हें ऐमज़ॉन प्राइम (Amazon Prime) से 400 करोड़ ऑफर किये गए थे और उन्होंने बताया की उन्हें एक नहीं बल्कि कई जगहों से ऑफर आरहे है पर उन्होंने फैसला लिया है की वो प्रदर्शकों(exhibitors) और थिएटर्स (theatres) के साथ है और वो अपनी आने वाली फिल्में थिएटर में ही रिलीज़ करेंग।


आदित्य चोपड़ा की 4 बड़ी फिल्में आने वाली है जिसमे सैफ अली खान(Saif Ali Khan)और रानी मुखर्जी(Rani Mukharji) की Bunti Aur Babli -2 , रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor ) की Shamshera, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की Prithviraj और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की कॉमेडी फिल्म Jayeshbhai Jordaar शामिल है।

सोर्स ने कहा कि ये सवाल ही नहीं उठता की YRF पृथ्वीराज और शमशेरा जैसी बड़े बजट की फिल्में बेचेगा, इसलिए Amazon ने बंटी और बबली 2 और जयेशभाई जोरदार के लिए ऑफर दिए थे पर उन्होंने वो भी ठुकरा दिया। YRF की फिल्में सिर्फ सिनेमा हॉल में रिलीज़ होने के लिए बानी है और आने वाले दिनों में कभी भी रिलीज डेट का खुलासा किया जासकता है।

Ranjana Pandey

Leave a Comment