पाकिस्तान इस समय भारी आर्थिक संकट से जूझ रहा है. देश के लोगों को खाने के लिए भटकना पड़ रहा है. वहां के नागरिकों के लिए राशन जुटाना युद्ध जीतने जितना मुश्किल हो गया है. देश के अलग-अलग हिस्सों में लोगों को आटा-दाना भी नहीं मिल रहा है.
राशन के लिए लड़ते और राशन की गाड़ी के पीछे भागते नागरिकों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इसी बीच पाकिस्तान से एक और वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें एक किन्नर डांस करती नजर आ रही है। दावा किया जाता है कि इस किन्नरा को राशन के बदले नचाया जाता था.
ये वायरल वीडियो पाकिस्तान के गुजरांवाला का है. पाकिस्तान की एक न्यूज वेबसाइट जियो टीवी उर्दू ने इस बारे में एक रिपोर्ट प्रकाशित की है. किन्नरा को राशन के बदले सरकारी कर्मचारियों ने नचाया। इस बीच इस वीडियो के वायरल होने के बाद उपायुक्त ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक इस किन्नरा ने आरोप लगाया है कि उसे सरकारी कर्मचारियों ने राशन के बदले डांस करने को कहा. वहीं संबंधित सरकारी कार्यालय के प्रभारी ने वीडियो को पुराना बताकर आरोपों को खारिज किया है.
खराब हालातों से बना ‘चिकन चोर’
पाकिस्तान गरीब देश बनता जा रहा है। साथ ही यहां गरीबों की हालत और भी खराब है. यही कारण है कि देश में अपराध बढ़ने लगे हैं. लोग अब अपना पेट भरने के लिए कहीं भी चोरी करने को तैयार हैं. चाहे वह सेना मुख्यालय हो या सेना मुख्यालय. वहां के लोग कहीं भी चोरी करने को तैयार रहते हैं।
हाल ही में वहां के कुछ चोरों ने मुख्यालय स्थित पोल्ट्री फार्म को लूट लिया. वहां सभी मुर्गियां चोरी हो गईं। बताया गया है कि कुल 12 लोग हथियारों के साथ अंदर दाखिल हुए. पोल्ट्री फार्म के कर्मचारियों को बंधक बनाकर करीब 5 हजार मुर्गे चुरा लिए गए। इन मुर्गियों की कीमत 30 लाख रुपये तक थी.