Coronavirus In Hollywood: कोरोना वायरस का असर पूरी दुनिया पर पड़ रहा है। समय के साथ संकट गहराता जा रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ (World Health Organisation- WHO) ने इसे महामारी का दर्जा दे दिया है। इसका असर अब सेलेब्स पर भी पड़ रहा है। हॉलीवुड एक्टर टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीटा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
दोनों ही कपल इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में शूटिंग कर रहे हैं। इसके बाद उन्हें कुछ समस्या हुई। ठंड लगने और शरीर पर रैशेज़ जैसी दिक्कतें आने के बाद उन्होंने जांच कराने का फैसला लिया। इसके बाद पति और पत्नी दोनों ही कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए। इस बात की जानकारी खुद टॉम हैंक्स ने अपने ऑफ़िशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से दी है।
टॉम हैंक्स ने लिखा, ‘ नमस्कार दोस्तों, रीटा और मैं यहां ऑस्ट्रेलिया में हैं। हमें हल्की-सी थकान महसूस हो रही है, जैसे कि ठंड लग गई हो। शरीर में दर्द भी है। हल्का-सा बुखार भी है। जैसा कि दुनिया में चल रहा है, हम भी कोरोना वायरस के टेस्ट के लिए गए और हम पॉजिटिव पाए गए।’ उन्होंने आगे लिखा कि वे मेडिकल ऑफ़िशियल द्वारा जारी प्रोटोकॉल को फॉलो कर रहे हैं। वहीं, हैंक्स ने बताया कि वे कुछ समय के लिए लोगों से दूरी बनाए रहेंगे। उन्होंने अपने फैंस को दिलासा देते हुए लिखा कि वह अपने स्वास्थ्य के बारे में भी बताते रहेंगे।
फॉरेस्ट गम्प और कास्ट अवे जैसी फ़िल्मों के लिए जाने जाते हैं हैंक्स
टॉम हैंक्स हॉलीवुड के कद्दावर एक्टर्स में से एक हैं। उनकी फ़िल्में काफी जबरदस्त होती हैं। कास्ट अवे, फॉरेस्ट गम्प और द टर्मिनल जैसी फ़िल्मों में एक्टिंग के लिए उनकी खू़ब तारीफ़ होती है। उनकी फ़िल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ की हिंदी में ऑफ़िशियल रीमेक बन रही है। ‘लाल सिंह चड्ढा’ नाम की इस फ़िल्म में आमिर ख़ान लीड रोल में हैं। इस फ़िल्म को दिसंबर को आखिरी सप्ताह में रिलीज़ किया जाना है।