
सिवनी । जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले से पूरा देश गुस्से में है। देश की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ बल के जवानों पर कायराना तरीके से किए गए हमले से लोगों में पाकिस्तान के प्रति गुस्सा बढ़ता जा रहा है। रविवार को हमले में शहीद हुए जवानों को छिंदवाड़ा चौक में स्वयंसेवी, छात्र, सामाजिक, व्यापारिक, सरकारी, अर्द्घसरकारी संगठनों ने नम आंखों से श्रद्घांजलि दी। आतंकवाद फैला रहे पाकिस्तान का पुतला जलाकर छात्र संगठनों ने विरोध जताया। वहीं संगठनों ने घायल सीआरपीएफ के जवानों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। जिले सहित देश भर में पुलवामा में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा हो रही है।


