Seoni Railway News: नई दिल्ली स्थित रेल भवन में डॉ ढालसिंह बिसेन जी द्वारा केंद्रीय रेल मंत्री आदरणीय श्री Ashwini Vaishnaw जी एवं रेल राज्यमंत्री आदरणीय श्री Raosaheb Patil Danve जी से सिवनी-कटंगी नवीन रेलमार्ग निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने विषयक भेंट की।
चर्चा के दौरान माननीय मंत्री जी को अवगत कराया कि मेरे संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत सिवनी-कटंगी नवीन रेलमार्ग का विधिवत सर्वे उपरांत रिपोर्ट आ चुकी हैं जिसकी #Fisibility_Positive हैं। यदि सिवनी-कटंगी नवीन रेलमार्ग बन जाता है तो सिवनी जिले सहित बालाघाट जिले के नागरिकों को इसका लाभ मिलेगा।
इस नवीन रेल मार्ग के बन जाने से बालाघाट का सीधा संपर्क सिवनी एवं छिंदवाड़ा होकर भोपाल, इंदौर से हो जायेगा।
साथ ही सिवनी का संपर्क कटंगी तिरोड़ी होकर नागपुर तथा बालाघाट होकर गोंदिया से हो जायेगा जहां से रायपुर कोलकाता, नागपुर होकर दक्षिण भारत एवं देश के बाकी हिस्सो से रेल मार्ग होगा।
इस नवीन रेल लाईन के बन जाने से बालाघाट एवं सिवनी जिले के विकास एवं व्यापार को लाभ मिलेगा।
चर्चा उपरांत माननीय मंत्री जी से अनुरोध किया कि सिवनी-कटंगी के बीच नवीन रेल मार्ग को बनाये जाने की स्वीकृति प्रदान कर आगामी में सम्मिलित प्रदान करने का कष्ट करेंगें।
