सिवनी। युवा महापंचायत 2022 का राज्य स्तरीय कार्यक्रम अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जन्म जयन्ती पर आज दिनाँक 23 जुलाई को रविन्द्र भवन भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में,एवं वर्चुअल माध्यम से जुड़े भारत सरकार के मंत्री अनुराग ठाकुर के अतिथ्थ, एवं मध्यप्रदेश की कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे के विशिष्ट अतिथि में प्रारम्भ हुआ।
ये विद्यार्थी पहुंचे भोपाल – प्रतिभागियों के दल के साथ प्रभारी nss ऑफिसर प्रो गनेश मंतारे भोपाल लेकर उपस्थित हुए, जिसमें नवनीत उइके, दीक्षा झरिया, दिनेश कुमार, सुरेश परते, जाहिर खान, गीतिका दुबे, नीलेश सोनी
समस्त 7 प्रतिभागियों ने आज मुख्यमंत्री के समक्ष उपस्थिति दर्ज कर कर्यक्रम में हिस्सेदारी की।
कार्यक्रम का जीवित प्रसारण महाविद्यालय में वर्चुअल कक्ष में हुआ जिसमें सभी अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही, प्रतिभागियों में मुख्यमंत्री के साथ कार्यक्रम को देख बहुत उत्साह खुशी का माहौल दिखाई दिया।
इस कार्यक्रम में जिले से चयनित 7 प्रतिभागियों ने शिरकत की है,जिनका चयन जिले कलेक्टर राहुल हरिदास फटिंग के निर्देशन में शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ संध्या श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में एवं आयोजन समन्वयक जिले के nss जिला संगठक डॉ डी पी ग्वालवंशी के नेतृत्व में नेहरु युवा केंद्र से श्री मिश्रा, जन अभियान परिषद के समन्वयक शौरभ शुक्ला, कलेक्टर द्वारा नामांकित सदस्य सामाजिक कल्याण विभाग से श्री बघेल एवं उद्यानिकी विभाग के संचालक श्रीमती आशा की उपस्थिति में तथा जूरी मेम्बर प्रो आर एस नाग प्रो रचना सक्सेना प्रो के के बरमैया, उत्कृष्ट विद्यालय से श्रीमती शुक्ला मैडम, क्रीड़ा अधिकारी टेम्भरे तथा डॉ पूनम अहिरवार kc राउर, एवं समस्त प्राध्यापकों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन प्रशासनिक अधिकारी डॉ पवन वासनिक द्वारा किया गया।