Indore Pune Bus Accident: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार (Dhar) में आज सुबह लगभग पौने दस बजे धामनोद (Dhamnod) में खलघाट (Khalghat) के पास नर्मदा नदी (Narmada Nadi) में इंदौर से पुणे (Indore Pune Bus Accident) जा रही यात्रियों से भरी बस गिर पड़ी।
बस क्रमांक MH 40N 9848 इंदौर (Indore) से पुणे (Pune) जा रही थी, हादसे का शिकार हुई बस में महिलाओं बच्चों समेत 40 यात्री सवार थे, प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक 12 शव निकाले जा चुके हैं।
धामनोद के खलघाट में बस टू-लेन पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नर्मदा में गिरी। यह पुल पुराना बताया जा रहा है। बस महाराष्ट्र राज्य परिवहन की है हादसे की वजह ब्रिज से ओवरटेक करने में अनियंत्रित होकर गिरना बताई जा रही है । हादसे की जानकारी लगते ही खलघाट सहित आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए हैं।
यह हादसा आगरा – मुंबई (एबी रोड) हाईवे पर हुआ, इस रास्ते की बात करें तो यह रोड इंदौर से महाराष्ट्र को जोड़ता है, घटनास्थल इंदौर से मात्र 80 किलोमीटर दूर है, बस इंदौर से निकलकर पुणे की और जा रही थी जिस संजय सेतु पुल से बस गिरी, वो दो जिलो धार और खरगोन की सीमा पर बना है। आधा हिस्सा खलघाट (धार) और आधा हिस्सा खलटाका (खरगोन) में है।
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बीएस में 50-55 यात्री सवार थे। उन्होंने भोपाल में मीडियाकर्मियों से कहा, “मौके पर पहुंचे अधिकारियों का कहना है कि 15 लोगों को जिंदा बाहर निकाला गया। 12 शव मिले हैं। यह बहुत दुखद है।”
धामनोद थाना प्रभारी राजकुमार यादव ने टीओआई को बताया, ‘बस नर्मदा नदी की गहराई में पूरी तरह से डूबी हुई है।किसी के बचने की संभावना बहुत कम है।” बस को पानी से बाहर निकालने के लिए क्रेन की मदद ली गई।
राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) के बचावकर्मी घटनास्थल पर हैं, स्थानीय मछुआरों के साथ समन्वय कर जीवित बचे लोगों और शवों की तलाश की जा रही है। बस को नदी में गिरते देख स्थानीय लोगों ने देशी नावों से बचाव कार्य शुरू कर दिया। बचाव अभियान की निगरानी के लिए इंदौर और धार के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।